Advertisement

HBSE Haryana Board 10th Result 2018: 15 मई को जारी हो सकता है रिजल्ट @bseh.org.in

HBSE 10th Result 2018: हरियाणा बोर्ड HBSE की 10वीं के परीक्षा परिणाम 15 मई को जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड सूत्रों के अनुसार हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट 15 मई को घोषित किए जा सकते हैं.

Advertisement
HBSE Haryana Board 10th Result 2018
  • May 11, 2018 6:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़. HBSE 10th Result 2018: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन HBSE की 10वीं के परीक्षा परिणाम 15 मई को जारी किए जा सकते हैं. बोर्ड सूत्रों के अनुसार हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट 15 मई को घोषित किए जा सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद इस हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देखा जा सकता है. बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने मई में परिणाम घोषित किया था. हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 08 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित कराई गई थीं. ये परीक्षा 1600 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.

2017 में हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट 50.49 फीसदी रहा था. जिसमें लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 55.30 और लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 46.52 रहा था. 2017 में कुल 3 लाख 18 हजार 205 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 175,166 छात्र और 143,676 छात्राएं शामिल थीं.

ऐसे देखें अपना रिजल्ट-
1- 10वीं के परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
2- अपने रोल नंबर के साथ जरुरी जानकारी दर्ज करें.
3- सब्मिट करें.
4- आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. उसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट करें.

हरियाणा बोर्ड के बारे में
हरियाणा बोर्ड की स्थापना 1969 में हुई थी. बोर्ड की स्थापना 1969 के हरियाणा एक्ट 11 के अनुसार हुई थी. हरियाणा बोर्ड हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने के लिए उत्तरदायी होता है. बोर्ड ने अपनी पहली परीक्षा 1970 में आयोजित कराई थी.

PSEB 10th Result 2018: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का रिजल्ट जारी, लुधियाना के गुरप्रीत बने टॉपर

PSEB 10th Result 2018: 02 मई 2018 को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड जारी करेगा 10वीं कक्षा के नतीजे @ pseb.ac.in

Tags

Advertisement