Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर की चौखट पर करेंगे गुलाल का छिड़काव तो मिलेगा लाभ

फैमिली गुरु: घर की चौखट पर करेंगे गुलाल का छिड़काव तो मिलेगा लाभ

इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच बड़े महाउपाय बताए हैं जिससे आपको हो रहा आर्थिक नुकसान बंद होगा और आपके घर में बरकत आएगी.

Advertisement
family guru: putting gulaal on door step will bring prosperity to you
  • May 11, 2018 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच अहम महाउपाय बताए हैं. उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे की आपके घर में आमदनी का जरिया बढ़े. साथ ही उन्होंने बताया कि क्या करने से आपके घर में पैसा आकर जाएगा नहीं बल्कि टिकेगा.

पहला महाउपाय

आज का पहला महाउपाय जानिए. क्या घर में आमदनी का जरिया बढ़ नहीं रहा. आप एक नर केले का पौधा लें और एक मादा केले का पौधा लें. केले में दोनो पौधे अलग अलग होते हैं. पता कीजिएगा आराम से पता चल जाएगा. अब इन दोनों पौधों को मंदिर में लगा दें. केले के पौधों को लगाने से आपको पैसों से जुडी हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा और आमदनी का स्त्रोत्र खुलेगा. लेकिन याद रखिए घर पर केले का पौधा कभी ना लगाए.

दूसरा महाउपाय

अब रुपए पैसे से जुड़ा हुआ दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या आपके घर में पैसे की कमी का हालात सुधर नहीं रहा है. आप एक लोहे के बर्तन में थोड़ा पानी डाल दीजिए, फिर आप उसमे थोड़ी चीनी डालें, थोडा घी डाले, और दूध डालें. पानी में इन सभी चीजों को डालने के बाद इस जल को रोजाना पीपल के पेड़ में चढाएं. रोजाना पीपल के पेड़ में जल चढाने से आपके घर पर हमेशा लक्ष्मी माता का वास होगा और जो पैसे की कमी चल रही वो ठीक हो जाएगी.

तीसरा महाउपाय

अब आपको तीसरा महाउपाय भी जान लीजिए. क्या घर में पैसा आता है लेकिन फटाफट निकल भी जाता है. सरसों का तेल के तेल का प्रयोग कर एक मिट्टी के दिए में बाती डालकर ज्योत जलाएं और इसमें लौंग डाल लें. अब इस ज्योत से हनुमान जी की आरती करें. इस तरह रोज हनुमान जी की आरती करनी चाहिए. आपके घर फटाफट निकलने वाला पैसा रुक जाएगा.

चौथा महाउपाय

अगर आपके घर में धन की हानि हो रही हैं, जिसके कारण आपको आर्थिक तंगी है. अब आपके पैसे से जुड़ा चौथा महाउपाय जानने का टाइम आ गया है. क्या आपको हर बड़े मौके पर पैसे की तंगी हो जाती है. जैसे त्योहार हो या इमरजेंसी.  बृहस्पतिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद अपने घर के मुख्य द्वार पर गुलाल से रंगोली बना लें या गुलाल से अपने घर के मुख्य द्वार पर छिडकाव करें. इसके बाद एक दो मुख वाला दीपक लें और उसे जलाकर घर के प्रवेश द्वार पर रख दें. जब ज्योत पूरी हो जाएं तो इसे प्रवाहित कर दें. इसके बाद 4 मुट्ठी काला तिल लें और उसे अपने घर के हर सदस्य के सिर से उसार कर वार दें. फिर तिल को घर के उत्तरी दिशा में फेंक दें. आपके घर इमरजेंसी में होने वाली तकलीफे ठीक होंगी.

पांचवा महाउपाय

क्या सब लोग मेहनत करते हैं फिर भी पैसा पूरा नहीं पड़ता. इसके लिए अपने घर में एक सोने का स्कावर शेफ का सिक्का रखें. साथ ही रोजाना किसी जरुरतमंद को दूध दान करें. कहीं पर मोरपंख भी जरुर रखें. इस उपाय को करने से आपके घर में धन की बरकत होगी.

फैमिली गुरु: संतान गोपाल यंत्र से घर में गूंजेगी बच्चे की किलकारी

फैमिली गुरु: भूलकर भी किसी को तोहफे में न दें ये चीजें नहीं तो होगा नुकसान

 

Tags

Advertisement