राजद प्रमुख लालू यादव को झारखंड की हाईकोर्ट ने 6 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव बेटे की शादी के लिए पैरोल पर 4 दिन के लिए बाहर आए हुए है. अब उन्हें मेडिकल के आधार पर 6 सप्ताह के लिए जमानत मिल गई है.
नई दिल्ली. चारा घोटाले में कुछ समय से रांची के बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू यादव को झारखंड की हाईकोर्ट ने 56 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. ये जमानत पूर्व मुख्यमंत्री को मेडिकल के आधार पर मिली है. लालू यादव की तबियत ठीक नहीं चल रही है. वे अपने बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए 10 मई को पैरोल पर बाहर आये थे. आने वाले 12 मई को तेज प्रताप की शादी होनी है. बीमार चल रहे लालू को हाल ही में एम्स में भी भर्ती कराया गया था. पैरोल पर बाहर आए लालू को लेने के लिए तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव और मीसा भारती उन्हें लेने एयरपोर्ट पर लेने पहुंचे. पटना में व्हील चेय़र पर अपने घर पटना पहुंचे लालू यादव ने जब अपने लोगों और रिश्तेदारों का हुजूम देखा तो वे भावुक हो गए.
अंतरिम जमानत के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए लालू एक दिन के लिए रांची जाएंगे. राजद के बिहार अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने लालू यादव को मिल रही अंतरिम जमानत को लेकर कहा है कि इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है और हमें उम्मीद है कि उन्हें बहुत जल्द नियमित जमानत मिलेगी.
लालू पूरे साढ़े चार महीनों के बाद अपने घर पैरोल पर पहुंचे और इधर उन्हें 6 सप्ताह की अंतरिम जमानत भी मिल गई. लालू यादव जब पैरोल पर आए तो उनकी तबियत को ध्यान में रखते हुए उनके साथ रिम्स के 2 डॉक्टरों को भी भेजा गय़ा. लालू यादव के बेटे तेज प्रताप जिसके साथ शादी रचाने जा रहे हैं वह पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंदि्रका राय की बेटी एश्वर्या राय हैं.
बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर निकले लालू प्रसाद यादव
भाई तेज प्रताप की सगाई के बाद तेजस्वी यादव ने लिखी दिल की बात, पढ़कर हो जाएंगे भावुक