शिवसेना नेता संजय राउत पर पार्टी के ही एक सदस्य ने लखनऊ में स्याही फेंकने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर हंगामा हो गया, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने स्याही फेंकने वाले शख्स की जोरदार पिटाई की, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.
UP: A Shiv Sena party worker attempts to throw ink at Shiv Sena leader Sanjay Raut in Lucknow. pic.twitter.com/av8W0mpRZi
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2016