कोलकाता. बीसीसीआई विवादास्पद अंपायरों के फैसलों की समीक्षा प्रणाली यानि डीआरएस को लागू करने के लिये तैयार है. इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह प्रणाली पूर्णता के भी करीब हो तो इसे लागू किया जा सकता है.
बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो डीआरएस के इस्तेमाल के पक्ष में नहीं हैं. 9 से 13 अक्टूबर के बीच केपटाउन में होने वाली आईसीसी की तिमाही सीईसी बैठक में इस मुद्दे को उठाएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम फिर से डीआरएस का काम देखेंगे. अगर ट्रायल के परिणाम संतोषजनक होते हैं तो बीसीसीआई डीआरएस का इस्तेमाल कर सकता है.
ठाकुर ने कहा कि अगर यह उत्तम नहीं है तो कम से कम यह पूर्णता के करीब हो. भारतीय कोच अनिल कुंबले इस मामले को देख रहे हैं जो आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्यक्ष हैं. कुंबले ही क्रिकेट समिति में प्रतिनिधित्व करेंगे.