आसाराम को SC से फिर नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने एम्स की रिपोर्ट पर मांगा जवाब

करीब ढाई साल से जेल में बंद आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर से निराश होना पड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल आसाराम को जमानत देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने एम्स की रिपोर्ट पर आसाराम से 18 अक्टूबर तक जवाब मांगा है.

Advertisement
आसाराम को SC से फिर नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने एम्स की रिपोर्ट पर मांगा जवाब

Admin

  • October 3, 2016 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. करीब ढाई साल से जेल में बंद आसाराम को सुप्रीम कोर्ट से एक बार फिर से निराश होना पड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल आसाराम को जमानत देने से इंकार कर दिया है. कोर्ट ने एम्स की रिपोर्ट पर आसाराम से 18 अक्टूबर तक जवाब मांगा है. बता दें कि आसाराम के वकील ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की याचिका दाखिल की थी, जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आसाराम से जवाब मांगा है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि आसाराम पिछले ढाई साल से यौन उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद है. आसाराम के वकील ने उनकी खराब हालत का हवाला देकर जमानत की याचिका दाखिल की थी. जिसके बाद आसाराम के मेडिकल परीक्षण के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एम्स के डाक्टरों का एक बोर्ड बनाया था और इसके बाद उनका मेडिकल भी कराया गया.
 
जानकारी के अनुसार एम्स की रिपोर्ट में आसाराम में ऐसी कोई बीमारी नहीं पाई गई, जिसका हवाला जमानत के लिए दाखिल याचिका में दिया गया है. अब कोर्ट ने आसाराम से एम्स की रिपोर्ट पर जवाब मांगा है.
 
 
 
 

Tags

Advertisement