UP Board 10th Result 2018: इंतजार की घड़ी खत्म, चंद घंटों बाद जारी होगी 10वीं का रिजल्ट @upresults.nic.in

UP Board 10th Result 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित होने में चंद घंटों का समय रह गया है. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 10वीं का रिजल्ट 1.30 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा. यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है. UP Board 10th class Result 2018

Advertisement
UP Board 10th Result 2018: इंतजार की घड़ी खत्म, चंद घंटों बाद जारी होगी 10वीं का रिजल्ट @upresults.nic.in

Aanchal Pandey

  • April 29, 2018 2:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित हुए बच्चों का परिणाम के लिए इंतजार खत्म होने वाला है. आज दोपहर 1.30 बजे 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं इससे पहले 12.30 बजे 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 10वीं के छात्र रिजल्ट घोषित होने के बाद इसे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर देख सकते हैं.

इस साल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की परीक्षा में 37,12,508 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षाएं 06 फरवरी से शुरु होकर 22 फरवरी को समाप्त हो गई थीं. साल 2017 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 9 जून 2017 को जारी किया गया था. बता दें कि पहली बार यूपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा में पारदर्शिता बरतने के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों का आवंटन किया था. आपको बता दें कि साल 2017 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में पासिंग पर्सेंटेज 81.1% रहा था. वहीं साल 2016 में 87.66% छात्र पास हुए थे. 2017 में तेजस्वी देवी ने 95.83% प्रतिशत अंक लाकर यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा टॉप की थी.

कैसे देखें अपना UP Board 10th Result 2018
1- 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर जाएं.
2- UP High School Results 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- अगले विंडो में अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें.
4- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं.

UP Board results 2018: 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, आज दोपहर साढे 12 बजे घोषित होंगे नतीजे @upresults.nic.in

Tags

Advertisement