नई दिल्ली. अपनी नापाक हरकतों से दुनिया के निशाने पर आये पाकिस्तान को वहां के ही एक न्यूज़पेपर ने ही आइना दिखाया है. पाकिस्तानी न्यूज़पेपर ‘डेली टाइम्स’ में छपे एक संपादकीय में पाकिस्तान को जल्द ही आत्मविश्लेषण कर छवि सुधारने के लिए कहा गया है.
गौरतलब है की भारत द्वारा सार्क सम्मलेन से नाम वापस लेने के बाद चार अन्य देशों ने भी इस्लामाबाद में होने वाले सार्क समिट से नाम वापस ले लिया था. संपादकीय में लिखा है,”जब सवाल वैश्विक मंच का आता है, धारणा काफी मायने रखती है और दुर्भाग्य से पाकिस्तान की आतंकवाद एवं असहिष्णुता से ग्रस्त देश के तौर पर उसकी छवि के चलते उसकी अपीलों का अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर कोई प्रभाव नहीं होता.’’
यह संपादकीय ऐसे समय पर आया है जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में जा कर सर्जिकल ऑपरेशन को अंजाम दिया हैं. संपादकीय में कहा गया है कि अब समय आ गया जब पाकिस्तान को एक प्रभावी विदेश नीति के साथ-साथ एक पूर्णकालिक विदेश मंत्री की भी आवश्कयता है जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय में भारतीय लॉबिंग का जवाब दे सके और विश्व के समक्ष पाकिस्तान का पक्ष रख सके.