पहले न्यूजीलैंड को समेटा, फिर स्टेडियम में की सफाई

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया भी इससे जुड़ गई है. टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया है.

Advertisement
पहले न्यूजीलैंड को समेटा, फिर स्टेडियम में की सफाई

Admin

  • October 2, 2016 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के दिन दो साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए टीम इंडिया भी इससे जुड़ गई है. टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के स्टेडियम में साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दिया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 204 रनों पर समेट दिया. इसके बाद स्टेडियम में साफ-सफाई की. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी की अपील पर विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स पर स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया.
 
बीसीसीआई के जरिए ट्वीट किए गए वीडियो में भारतीय खिलाड़ियों को हाथ में झाड़ू लिए सफाई करते हुए देखा जा सकता है. 
 
 
 
बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत 339 रनों की बढ़त के साथ खेल रहा है.

Tags

Advertisement