अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद होंगे गणतंत्र दिवस 2017 के चीफ गेस्ट

साल 2017 के गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने चीफ गेस्ट चुन लिया है. अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत करने वाले हैं.

Advertisement
अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद होंगे गणतंत्र दिवस 2017 के चीफ गेस्ट

Admin

  • October 2, 2016 2:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. साल 2017 के गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने चीफ गेस्ट चुन लिया है. अबु धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जाएद अल नाहयान गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत करने वाले हैं.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
अबु धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद इस साल फरवरी में भारत आए थे, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल से इतर जाते हुए उनका स्वागत करने के लिए खुद हवाई अड्डे गए थे. 
 
उस वक्त कहा जा रहा था कि प्रिंस की इस यात्रा से भारत और यूएई के संबंधों को नई दिशा मिलेगी. गणतंत्र दिवस में शेख मोहम्मद को मुख्य अतिथी के रूप में बुलाने पर ऐसा ही लग रहा है कि फरवरी में की गई यात्रा के दौरान ही यह फैसला ले लिया गया होगा.
 
ओबामा भी रह चुके हैं मुख्य अतिथी
बता दें कि साल 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंकोइस हॉलैंड और साल 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथी थे. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे भी साल 2014 के गणतंत्र दिवस में चीफ गेस्ट रह चुके हैं.

Tags

Advertisement