लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर के विधायक आजम खान ने पाकिस्तान के कलाकारों के बारे में कहा है कि गाने बजाने वालों को इतना महत्व क्यों दिया जाता है. उनसे जब पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में बैन करने वाले मुद्दे पर सवाल किया गया तब उन्होंने ऐसा कहा.
आजम ने कहा, ‘ये गाने बजाने वालों को इतना महत्व क्यों देते हो, और भी कई मुद्दे हैं जिन पर बात की जा सकती है.’ आजम खान का यह बयान उस वक्त आया है जब पूरे देश में पाक कलाकारों को बॉलीवुड में बैन करना है या नहीं इस पर चर्चा जारी है.
बता दें कि उरी हमले के बाद एमएनएस ने पाकिस्तान के कलाकारों को 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद से ही यह मुद्दा काफी गरमा गया है.
विवाद के बाद फिल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (इम्पा) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर अपने यहाँ काम करने पर पाबंदी लगाने का फैसला किया है.