वामपंथियों और ममता ने रोका बंगाल का विकास: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वामदलों और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा है कि वामदलों और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल का विकास रोका है. राहुल ने वेलिंगटन जूट मिल परिसर में श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उद्योग के साथ ही कामगारों और किसानों के हितों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की है. 

Advertisement
वामपंथियों और ममता ने रोका बंगाल का विकास: राहुल गांधी

Admin

  • June 6, 2015 4:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कोलकाता.  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वामदलों और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. राहूल ने कहा है कि वामदलों और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल का विकास रोका है. राहुल ने वेलिंगटन जूट मिल परिसर में श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उद्योग के साथ ही कामगारों और किसानों के हितों की भी सुरक्षा सुनिश्चित की है.

राहुल ने कहा, ‘हम विकास के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन यह इस बारे में है कि हम किस तरह बंगाल में काम करना चाहते हैं’ बंगाल के दौरे पर गए राहुल ने कहा कि ‘मैं हमेशा आप सभी के साथ हूं, फिर चाहे आप जूट श्रमिक हो या समाज के कमजोर वर्ग के किसान. जहां कहीं भी आप कमजोर लोगों को देखेंगे, आप राहुल गांधी को उनके साथ खड़ा पाएंगे.’

 

राहुल ऐसे समय पर पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,  प्रधानमंत्री मोदी के साथ बांग्लादेश के दौरे पर हैं.

Tags

Advertisement