Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2018 RCB vs CSK Match, Highlights: धोनी की तूफानी पारी, 5 विकेट से जीती चेन्नई

IPL 2018 RCB vs CSK Match, Highlights: धोनी की तूफानी पारी, 5 विकेट से जीती चेन्नई

IPL 2018 RCB vs CSK Match, Highlights: आईपीएल 11 का 24वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया, दोनों ही टीम में दो दो बदलाव है, चेन्नई की टीम में कर्ण शर्मा और डुप्लेसिस की जगह इमरान ताहिर और हरभजन सिंह शामिल, वहीं आरसीबी में मनन वोहरा और क्रिस वोक्स की जगह कोलिन ग्रांडहोम और पवन नेगी टीम में शामिल.

Advertisement
IPL 2018 RCB vs CSK Match, Live cricket score
  • April 25, 2018 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरु. चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल सीजन 11 के 24वें मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 205 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली. चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर जीताया.

IPL 2018 RCB vs CSK Match, Live cricket score-
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए. एमएस धोनी ने 34 गेंदों पर 70 रन बनाए. उन्होंने सात छक्के और एक चौका लगाया. ड्वेन ब्रावो 14 रन पर नाबाद रहे. उन्होंने सात गेंदों का सामना किया और एक छक्का और एक चौका लगाया

कोरी एंडरसन डाल रहे हैं 20वां ओवर. पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने चौका लगाकर अपना पलड़ा झुका लिया, दूसरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने छक्का लगाकर मैच जीतने की उम्मीद बना दी, एमएस धोनी ने चौथी गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से जीत दिला दी. एमएस धोनी की शानदार बल्लेबाजी की

मोहम्मद सिराज को 19वां ओवर काफी लंबा होता जा रहा है. वह लगातार तीन गेंद वाइड डाल चुके हैं. अंतिम दो गेंद पर एमएस धोनी ने दो रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में 16 रन बनाने की जरूरत

मोहम्मद सिराज को 19वां ओवर काफी अच्छा जा रहा था, लेकिन एमएस धोनी ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया, चेन्नई को अब 7 गेंद पर 21 रन की जरुरत

अंबाति रायुडू हुए रन आउट, सुपर किंग्स ने पांचवां विकेट गंवाया, उमेश यादव ने बाउंड्री से डायरेक्ट थ्रो किया और रायडू बहुत दूर रह गए, रायडू ने 82 रन की पारी खेली, उमेश ने शायद कैच छोड़ने की भरपाई कर दी, अंबाति रायुडू जिस समय रन आउट हुए वो मैच का अहम पल था. अंबाति रायुडू ने 53 गेंदों पर 82 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और आठ छक्के लगाए. सुपर किंग्स ने पांचवां विकेट 175 रन पर गंवाया

कोरी एंडरसन की तीसरी गेंद पर उमेश यादव से अंबाति रायुडू का कैच छूट गया. वाकई भाग्यशाली रहे अंबाति रायुडू, लेकिन रायडू ने छक्का लगा कर बता दिया कि कैच छोड़ना कितना महंगा पड़ने वाला है. 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर हो गया है चार विकेट पर 151 रन

एमएस धोनी ने पवन नेगी ने लगातार दो छक्के लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स की उम्मीद बनाए रखीं, इसके बाद रायडू ने भी नेगी को बड़ा छक्का मारा, नेगी का महंगा ओवर

13वां ओवर शुरू हो गया है. उमेश यादव के चार ओवर हो गए हैं. यजुवेंद्र चहल अपना चौथा ओवर कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास इसके बाद डेथ ओवर के लिए कोई अनुभवी गेंदबाज नहीं हैं. इसका मतलब होगा कि अगले छह ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स के पास तेजी से रन बनाने का पूरा मौका होगा

अंबाति रायुडू ने यजुवेंद्र चहल (8.3 ओवर) पर डीप कवर में छक्का लगाया, लेकिन यजुवेंद्र चहल ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर अंबाति रायुडू को बोल्ड कर छक्के का बदला ले लिया, जडेजा को पहले भेजने का फैसला पूरी तरह से नकाम रहा

यजुवेंद्र चहल आए सातवें ओवर में. तीसरी गेंद पर सैम बिलिंग्स को स्टंप आउटकर बाहर निकाला और विकेट कीपर क्विंटन डि कॉक ने कोई मौका नहीं दिया

चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरा झटका, सुरेश रैना को उमेश यादव ने आउट करवाया, यादव ने रैना को पॉइंट की दिशा में मंदीप के हाथों कैच आउट करवाया, मुश्किल में सीएसके

पहले ही ओवर में चेन्नई को झटका, शेन वॉटसन चार गेंदों पर सात रन बनाए. एक छक्का लगाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला विकेट केवल आठ रन पर खो दिया. सुरेश रैना आए हैं नए बल्लेबाज, इस प्रारूप के धाकड़ बल्लेबाज हैं, लेकिन आज परीक्षा का दिन है. बोर्ड पर बड़ा स्कोर है पहला विकेट भी जल्दी खो दिया है

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवा कर 205 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य दिया.

13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए शार्दुल ठाकुर के ओवर में डिविलियर्स ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. शार्दुल ठाकुर के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ डिविलियर्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया. महज 25 गेंदों में उन्होंने छह छक्के और दो चौके की मदद से अपने 50 रन पूरे किए.

मानदीप सिंह ने शार्दुल ठाकुर के ओवर की शुरुआत की. डीप पॉइंट पर खेला शॉट. आरसीबी को फिलहाल इसी तरह के बड़े शॉट्स की जरूरत है ताकि बड़ा स्कोर खड़ा कर सके चेन्नई के लिए, इसके बाद मंदीप ने शर्दुल के ओवर में पॉइंट के ऊपर से छक्का लगाया

जड़ेजा का एक खराब ओवर. 15 रन दिए इस ओवर में जड़ेजा ने. मंदीप सिंह ने कई अच्छ शॉट खेले, जरूरी है कि चेन्नई रनरेट को ऊपर ना जाने दे और विकेट हासिल करके दबाव बनाकर रखे

और अब आरसीबी को बहुत ब़ड़ा झटका लगा, तूफानी बल्लेबाजी कर रहे डिविलियर्स आउट हुए, इमरान ताहिर ने उन्हें आउट किया, ताहिर ने ऑफ साइड में धीमी गेंद की जिस पर डिविलियर्स ने बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग बिल्कुल नहीं, डिविलियर्स ने 30 गेंद पर 68 रन की पारी खेली और ये क्या अगली ही गेंद पर कोरी एंडरसन भी आउट, ये विकेट भी ताहिर के खाते में गया, आरसीबी का स्कोर 15 ओवर 142/4

चेन्नई को दूसरी सफलता, ब्रावो ने डिकॉक को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया इसके साथ इस 103 रनों की साझेदारी को तोड़ा. ब्रावो ने स्लो गेद कराई और फिर खुद ही उनका कैच पकड़ा. डी कॉक 37 गेंदों में 53 रन बनाकर लौटे, ब्रावो का शानदार ओवर रनों की बारिश के बीच मेडन ओवर कर गए, आरसीबी का स्कोर 14 ओवर 138/2

शार्दुल ठाकुर के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा डिविलियर्स ने और अपना अर्धशतक पूरा किया. महज 25 गेंदों में उन्होंने छह छक्के और दो चौके की मदद से अपने 50 रन पूरे किए., शार्दुल ठाकुर की लगातार दो स्लो गेदों पर उन्होंने छक्के लगाए. पहले लॉन्ग ऑन पर और दूसरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा. ओवर की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लग चुके हैं,

बेंगलुरु में आज छक्को की बरसात हो रही है, डिकॉक और डिविलियर्स केवल छक्को में बात कर रहे है, दोनों ही खिलाड़ी अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं, केवल ने 23 गेंद पर फिफ्टी ठोकी तो डिकॉक ने 34 गेंद पर 50 रन बनाए, दोनों ही गेंद हर गेंदबाज की धुनाई कर रहे हैं

चेन्नई से सबसे बड़े गेंदबाज ब्रावो गेंजबाजी के लिए आ गए हैं, डी कॉक ने ब्रावो की गेंद पर लगाया छक्का, गेंद के आने का इंतजार किया और फिर शॉट खेलकर सीधा बल्लेबाज के सिर के ऊपर से छक्का, इस ओवर में 10 रन बने, वहीं 11 ओवर ताहिर ने किया, इस ओवर में डिविलियर्स ने पहली गेंद पर चौका फिर तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का मारा, चौथी गेंद पर मारा छक्का तो मैदान से बाहर गया, 11 ओवर बाद 106/1

रवींद्र जडेजा आए हैं सातवें ओवर में. उनकी तीसरी गेंद पर एबी डिविलियर्स ने स्वीप कर छक्का लगाया, डिविलियर्स शानदार फॉर्म में लग रहे हैं, 7 ओवर बाद आरसीबी का स्कोर 63/1

डिविलियर्स ने आते ही बड़े शॉट खेलना चालू कर दिया, एबी ने हरभजन से ओवर में 2 चौके और 1 चौका मारा,  लगता है एबी पवेलियन से सैट होकर ही आए है, तीनों ही शॉट अलग अलग दिशा में, पावर प्ले खत्म आरसीबी का स्कोर  6 ओवर बाद 52/1

विराट कोहली आउट, रॉयल चैलेंजर्स को बड़ा झटका लगा, विराट कोहली केवल 18 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे. विराट कोहली ने 15 गेंदें खेली और तीन चौके लगाए. चेन्नई सुपर किंग्स को ये बड़ी सफलता मिली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहला विकेट 35 रन पर गंवा दिया

क्विंटन डि कॉक ने दीपक चाहर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर अपने हाथ खोले. ये शॉट लांग ऑन पर लगाया था, क्विंटन डि कॉक ने दीपक चाहर की 5वीं गेंद पर चौका लगाया. सैम सैम बिलिंग्स को अच्छी फील्डिंग के लिए पूरे अंक मिलने चाहिए. लेकिन फिर भी ये चार रन चले गए

शर्दुल ठाकुर ने दूसरा ओवर किया, विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर की तीसरी गेंद को लांग ऑन पर चार रन के लिए भेजा. शानदार लाफ्टेड शॉट, दो ओवर के बाद 13 रन बना लिए हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने

दीपक चाहर के पहले ओवर में 5 रन बनें, विराट कोहली ने चौथी गेंद पर एक शानदार फ्लिक शॉट खेलकर बता दिया है कि वह आज किस मूड में बल्लेबाजी करने वाले हैं, वहीं दीपक को भी पिच से स्विंग मिली

दोनों ही टीम के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, आरसीबी की तरफ से डिकॉक और विराट कोहली ओपनिंग कर रहे हैं, चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग इलेवन : क्विंटन डि कॉक, विराट कोहली , एबी डिविलियर्स, मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, यजुवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन – शेन वॉटसन, अंबाति रायुडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस ने जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया, दोनों ही टीम में दो दो बदलाव है, चेन्नई की टीम में कर्ण शर्मा और डुप्लेसिस की जगह इमरान ताहिर और हरभजन सिंह शामिल, वहीं आरसीबी में मनन वोहरा और क्रिस वोक्स की जगह कोलिन ग्रांडहोम और पवन नेगी टीम में शामिल

विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई का सामना करना आसान नहीं होगा. धोनी की टीम ने पांच मैचों में सिर्फ एक में हार का सामना किया है, वहीं, बैंगलोर को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है. चेन्नई के बल्लेबाजों ने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. शेन वॉटसन और अंबाती रायुडू की सलामी जोड़ी फॉर्म में है जो बैंगलोर के अभी तक राह से भटके गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकती है. ​

MI vs SRH: हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों में बनाए कुल 3 रन, फैंस ने लगा दी क्लास

Tags

Advertisement