जालंधर. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष विजय सम्पला ने बॉर्डर के जिलों की पार्टी यूनिटों से घर खाली कराने के लिए गांव वालों की मदद करने को कहा है. जालंधर के सर्किट हाउस में राज्य बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं की हुई एक आपातकालीन बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.
सम्पला ने कहा कि गांवो को खाली करवाने के काम में प्रशासन की हर प्रकार से मदद करनी चाहिए ताकि काम आसान हो सके. उन्होंने कहा कि विस्थापित लोगों को किसी प्रकार के खाने, स्वास्थ्य संबंधी और रहने के लिए घर की समस्या ना हो इसका ध्यान रहे.
बता दें कि उरी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंपों को तहस नहस कर दिया था. राज्य बीजेपी के नेताओं ने इस सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की है.