श्रद्धा कपूर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियो में है. तस्वीर में श्रद्धा पाले लहंगे के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीर से कयास लगाया जा रहा है श्रद्धा सोनम की शादी में जाने की तैयारी कर रही है.
मुबंई: श्रद्धा कपूर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में श्रद्धा कपूर हाथ में पीले रंग का लहंगा लिए नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है इस साल के सबसे बड़े हल्दी के फंक्शन की तैयारी. अब आप भी सोच रहे होंगे की श्रद्धा कपूर आखिर किसके हल्दी के फंक्शन की तैयारी में जुटी हैं. आप की तह हम भी यही अंदाजा लगा रहे हैं कि ये तैयारी किसी और के नहीं बल्कि सोनम कपूर के हल्दी फंक्शन की हो रही हैं.
आपको बता दें सोनम कपूर अगले महीनें बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्ममेकर करण जौहर और फराह खान ने भी सोनम की शादी के लिए जमकर तैयारियां की हैं. करण जौहर जहां सोनम कपूर की फिल्मों के गाने पर डांस करते नजर आएंगे तो वहीं फराह खान उनके संगीत सेनेमनी का काम संभालेंगी. ये सभी खबरें मीडिया में हवा की तरह तैर रही हैं. सोनम कपूर के शादी की तारीख 7 या 8 मई बताई जा रही हैं, हालांकि सोनम कपूर और उनके परिवार वालों की तरफ से इस शादी की कोई आधिरारिक पुष्टि नहीं की गई हैं.
अब श्रद्धा कपूर की ये तैयारी वाकई सोनम कपूर की हल्दी के लिए हो रही है तो ये कहना पड़ेगा की सोनम कपूर की शादी काफी लैविश होने वाली है. बता दें सोनम कपूर की शादी के अलावा उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग का ट्रेलर की चर्चा में है जो बुधवार यानी आज रिलीज होने जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/Bh8yonWl3S6/?hl=en&taken-by=shraddhakapoor