मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन इन दिनों सुर्खियों से परे हैं. इस बीच एक फोटो ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में मेट्रो मैन श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करते बताए जा रहे हैं. इस फोटो के साथ दिए कैप्शन में बताया गया है कि वे इन दिनों सादगी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं और केरल के एक मंदिर में भागवत गीता का पाठ करते हैं.
नई दिल्ली. मेट्रो मैन ई श्रीधरन आजकल सुर्खियों से परे नजर आ रहे हैं. इस बीच उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो को शेयर कर बताया जा रहा है कि मेट्रो मैन सारी चकाचौंध और मीडिया के कैमरों से दूर केरल के एक छोटे से मंदिर में श्रीमदभगवत कथा कहते हैं. इस फोटो को रवि रंजन नाम के शख्स ने ट्वीटर पर शेयर किया है. रवि रंजन का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. मंगलवार को किए गए इस ट्वीट पर 28 रिप्लाई 848 रीट्वीट 1,566 लाइक आ चुके हैं. रवि रंजन सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. उन्हें ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मीनाक्षी लेखी, गिरिराज सिंह, राकेश सिन्हा जैसे बड़े व्यक्तित्व फॉलो करते हैं.
पेशे से सिविल इंजीनियर ई. श्रीधरन को मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है. उनके नेतृत्व में कोंकण रेलवे और दिल्ली मेट्रो का निर्माण हुआ जिसने भारत में जन यातायात का तरीका बदल दिया. 12 जून 1932 को केरल के पलक्कड़ में पत्ताम्बी नामक स्थान पर जन्मे श्रीधरन की प्रारंभिक शिक्षा पलक्कड़ में हुई थी. यहीं उन्होंने गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया जहां से सिविल इंजीनियरिंग की.
अभी वे राष्ट्रपति चुनावों के समय चर्चाओं मे आए थे. उन्हें बीजेपी द्वारा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इन दिनों वे अपने नौ पोते पोतियों के साथ केरल में समय बिता रहे हैं. ई श्रीधरन की बायोग्राफी में जिक्र किया गया है कि उन्हें भागवत गीता से काफी लगाव है. राजेंद्र बी. अक्लेकर द्वारा लिखित मेट्रो मैन की बायोग्राफी में बताया गया है कि उनके दिन की शुरुआत सुबह चार बजे से होती है. वे सुबह नित्यकर्म से निवृत होने के बाद मेडिटेशन और योगा करते हैं. वे केरल के पोन्नामी में अपने शिविर कार्यालय में भी नियमित जाते हैं.
This simple man giving spiritual lessons on Srimad Bhagavatam in a small temple in Kerala without any fanfare is none other than Shri E. Sreedharan, the Konkan Railway & Metro man pic.twitter.com/go6jnmakti
— Ravi Ranjan🇮🇳 (@RaviRanjanIn) April 24, 2018
डिस्क्लेमर: फोटोशॉप आधारित फेक न्यूज के युग में इनखबर इस बात की गारंटी नहीं लेता है कि ये फोटो सच है. अगर ये फोटो आगे फर्जी साबित हुई तो हम ये बात आपको जरूर बताएंगे.
पीएम मोदी ने किया कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन, मेट्रो मैन सहित कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
https://www.youtube.com/watch?v=LUyQZAaJl4E