HP Board 12th result 2018: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा आज (मंगलवार 24 अप्रैल) होने की उम्मीद जताई जा रहा है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा आज शाम 7 बजे तक कर सकता है
शिमला. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. 12वीं का रिजल्ट देरी से आने के चलते विद्यार्थियों को कालेज में एडमिशन के लिए परेशानी आती थी जिस पर बोर्ड ने यह फैसला लिया है. रिजल्ट जारी होने के बाद इस हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देखा जा सकता है.
बता दें कि 12वीं की परीक्षा में 2018 में लगभग 1 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश 12वीं परीक्षा कराई थीं. ये परीक्षा 6 मार्च से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थीँ. वहीं हिमाचल प्रदेश 10वीं परीक्षा 2018 को 7 मार्च से 20 मार्च 2018 के बीच कराया था.
कैसे देखें अपना रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड के 12वीं के छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
1- HP Board 12th Result 2018 लिंक पर क्लिक करें.
2- HPBOSE Class 12th Board Results 2018′ लिंक पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स को भरें.
3- अपना रोल नंबर भरकर सब्मिट करें.
4- अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं.
NEET Exam 2018: नीट परीक्षा के लिए सीबीएसई ने जारी किया ड्रेस कोड, यहां जानें पूरी डिटेल
BSEB Bihar Board result 2018: मई के पहले सप्ताह में आ सकता है 10वीं और 12वीं का रिजल्ट