इस्लामाबाद. बुधवार की रात से ही पाकिस्तान की सामत आई है. 28-29 सितंबर की रात पहले भारत ने पाकिस्तान में घुसकर उरी हमले का बदला लिया. ठीक उसी समय ईरान ने भी पाकिस्तान पर मोर्टार दागे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजगूर जिले में ईरान ने मोर्टार दागे हैं. साथ ही फायरिंग भी हुई है. ईरान के बॉर्डर गार्ड्स ने सरहद पार से बलूचिस्तान में 3 मोर्टार दागे. यह घटना पंजगूर जिले की है जहां फायरिंग के बाद इलाके में दहशत फैल गई. दो मोर्टार फ्रंटियर कॉर्प्स की चौकी के पास और तीसरा मोर्टार किल्ली करीम दाद के पासे गिरे.
बता दें कि पाकिस्तान और ईरान हमेशा से एक दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाते रहे हैं. सीमा पर आतंकियों के खात्मे के लिए 2014 में दोनों देशों के बीच एक समझौता भी हुआ था.