वाल्मीकि समाज पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में अभिनेता सलमान खान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर रोक लगा दी गई है. सलमान के खिलाफ अलग अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई थी. सलमान ने सुप्रीम कोर्ट से इन सभी याचिकाओं को रद्द करने की मांग की थी.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सलमान खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है. याचिका में ये भी मांग की गई कि सभी राज्य सरकारों के पुलिस को यह निर्देश दिया जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत, FIR दर्ज न करे. सलमान के खिलाफ महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में जो FIR या याचिका दायर हुई है उसपर रोक लगाई जाए. दरअसल वाल्मीकि समाज ने सलमान खान की एक टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ अलग अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज कराई है.
बता दें, सलमान ने अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है के प्रमोशन के दौरान सोनी टीवी के एक रियलिटी शो में वाल्मीकि समाज परल आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिससे वाल्मीकि समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची. सलमान के साथ इस शो में शिल्पा शेट्टी भी नजर आईं थी. शो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर शिल्पा और सलमान के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था. उनका कहना था कि सलमान का जनता के सामने इस तरह आपत्तिजनक टिप्पणी और गल्त शब्दों का प्रयोग करने से उनकी भावनाओं का अपमान किया गया है.
हालांकि बढ़ते विवाद को देख शिल्पा और सलमान ने तब सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी. हालांकि, वाल्मीकि समाज सलमान द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों के खिलाफ काफी गुस्साए हुए थे और उन्होंने सलमान के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की थी. हालांकि, अब सुप्रीम कोर्ट ने सलमान खान के खिलाफ दर्ज की गई सभी याचिका और एफआईआर पर रोक लगा दी है.
सलमान खान-यूलिया वंतूर के बीच आईं एली अवराम, हग करते हुए फोटो पर चर्चाओं का बाजार गर्म
वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सलमान खान, कहा- रद्द हों सभी FIR