देश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर जब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से सवाल किया गया तो उन्होंने शर्मनाक जबाव दिया उनका कहना है कि इतने बड़े देश में अगर देश में में रेप की एक-दो घटनाएं अगर हो जाएं तो इसको बतंगड़ बना के काम किया जाए, यह उचित नहीं है.
नई दिल्लीः कठुआ और उन्नाव केस के बाद देश भर से रोजाना रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. महिलाओं और बच्चियों के प्रति बढ़ रही दरिंदगी से एक तरफ जहां पूरे देश में आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ केंद्र में बैठे मंत्री इसे कितने हल्के में लेते हैं इसका अंदाजा उनके बयान से ही लगाया जा सकता है. रेप की बढ़ती घटनाओं पर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं, पर इन्हें कभी रोका नहीं जा सकता है. सरकार सब जगह सक्रिय है, तत्पर है, कार्रवाई कर रही है. ये सबको दिखाई दे रहा है.’
उनका कहना है कि इतने बड़े देश में एक-दो घटनाएं अगर हो जाएं तो इसको बतंगड़ बना के काम किया जाए, यह उचित नहीं है. सरकार प्रभावी कदम उठा रही है. जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा.’ बता दें कि बरेली से सांसद गंगवार केंद्रीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. केंद्रीय मंत्री के इस बयान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने हमला बोला है.
गंगवार के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा के ऐसे मंत्रियों और नेताओं पर कार्रवाई करने के बजाय प्रधानमंत्री मंत्री मौन धारण किए हुए हैं. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नेताओं को हिदायत दी थी कि ऐसा कोई बयान न दें कि जिससे मीडिया को मसाला मिले. कठुआ गैंगरेप के आरोपियों को समर्थन देकर पहले ही पार्टी के मंत्री फजीहत करा चुके हैं. अब केंद्रीय मंत्री का ये बयान एक बार फिर पार्टी की किरकिरी करा सकता है.
यह भी पढ़ेंं- ओड़िशा में चॉकलेट का लालच देकर 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, हालत गंभीर
इंदौर रेप-मर्डर केस: आरोपी की पत्नी CCTV फुटेज देख बोली- अरे! ये तो मेरा पति है