Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई में अज्ञात बदमाशों ने शिवसेना नेता सचिन सावंत पर बरसाई गोलियां, मौत

मुंबई में अज्ञात बदमाशों ने शिवसेना नेता सचिन सावंत पर बरसाई गोलियां, मौत

मुंबई में एक शिवसेना नेता और उप शाखा प्रमुख सचिन सावंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात को अंजाम दो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने दिया. हमले के बाद सचिन सावंत को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Advertisement
shivsena leader sachin sawant
  • April 23, 2018 5:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक शिवसेना नेता सचिन सावंत की रविवार देर रात दो मोटरसाइकिल सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी इस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने शिवसेना नेता को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. मामले की जांच चल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना मुंबई के कांदिवली पूर्व की है. बीते दिन रविवार देर शाम शिवसेना में उप शाखा प्रमुख के तौर पर कार्यरत सचिन सावंत पर आकुरली रोड पर गोकुल नगर में साईं मंदिर के सामने दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले के बाद लोगों ने घायल हालत में सचिन सावंत को शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची.

पुलिस अधिकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 8 बजे दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोकुल नगर इलाके में उप शाखा प्रमुख सावंत पर लगातार 4 गोलियां चलाई. गोली लगते ही सचिन सड़क पर गिर गए जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां सचिन को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सचिन सावंत पर गोली आखिर क्यों चलाई गई. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

शर्मनाक: नाले में डूब रहे थे बाराती, किसी ने नहीं बचाई जान, लूट ली जूलरी और पैसा

17 साल के पिता ने दो माह के बेटे को पटककर मार डाला, पत्नी से कहता था- बच्चा मेरा नहीं

Tags

Advertisement