सोमवार के दिन देवों के देव महादेव भगवान शिव की पूजा की जाती है. भोलेनाथ की कृपा से विवाह में आ रही रुकावटें, धन संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं. भगवान शिव को कुछ सरल उपायों से प्रसन्न किया जा सकता है.
नई दिल्ली : देवों के देव महादेव भगवान शिव की सोमवार के दिन पूजा की जाती है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. भगवान शिव की कृपा से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, विवाह में आ रही रुकावटें दूर होती है वहीं धन संबंधी परेशानियों से भी छुटकारा मिल जाता है. यूं तो भोलेनाथ सिर्फ एक लोटा जल अर्पित करने से भी प्रसन्न हो जाते हैं. लेकिन शास्त्रों में कहा गया है कि शिव जी की लिंग स्वरूप में पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कुछ सरल उपाय जिससे भोलेनाथ को प्रसन्न होंगे.
सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें जिसके बाद मंदिर में जाकर पवित्र शिवलिंग पर जल अर्पित करें. इसके साथ ही भोलेनाथ के मंदिर में जाकर दीपक प्रज्वलित करें और मनोकामना पूर्ति करने के लिए प्रार्थना करें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द पूरी होगी. वहीं सोमवार के दिन बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर पत्तों की एक माला बनाएं. माला को भगवान शिव को अर्पित करें. इस दौरान एक बात का विशेष ख्याल रहे कि बिल्वपत्र कहीं से भी फटे हुए न हों.
वहीं अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं और डॉक्टर द्वारा दी गई दवा आपकी सेहत में कोई फर्क नहीं डाल रही है तो सोमवार के दिन जल में दूध और काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें. ऐसा करने से आपको इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा. इसके साथ ही अगर किसी प्रकार की वैवाहिक जीवन में परेशानी है तो जल में केसर मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से गृहस्थ जीवन में आ रही परेशानी दूर भाग जाती है.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को पुरानी बीमारी से छूटेगा पीछा
गुरू मंत्र: जानिए सूर्य को जल चढ़ाने का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक आधार