Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शर्मनाक: नाले में डूब रहे थे बाराती, किसी ने नहीं बचाई जान, लूट ली जूलरी और पैसा

शर्मनाक: नाले में डूब रहे थे बाराती, किसी ने नहीं बचाई जान, लूट ली जूलरी और पैसा

गाजियाबाद में शुक्रवार रात बारात में जा रही एक कार बैक करने के दौरान नाले में गिर गई. इस कार में दूल्हे के पिता समेत 12 रिश्तेदार थे. यहां मौजूद लोगों ने इस दुर्घटना में मरे लोगों के प्रति जो रवैया अपनाया वह शर्मनाक है. यहां मौजूद लोगों ने दूल्हे के पिता के पास से रुपये लूट लिये और महिलाओं के शरीर से गहने खसोट लिए.

Advertisement
car drowned in drainage in ghaziabad
  • April 22, 2018 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गाजियाबाद. लालच इंसानियत पर भी भारी पड़ता है. इसका साक्षात नजारा देखने को मिला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में. यहां दुर्घटना के दौरान लोगों का जो रवैया रहा वह शर्मसार करने वाला है. दरअसल, बारात की एक कार नाले में गिर गई. इस कार में सवार लोगों की जान जा रही थी लेकिन यहां मौजूद लोगों को उनकी जान बचाने के बजाय महिलाओं के शरीर से गहने और दूल्हे के पिता के पास से नकदी लूटने की पड़ी थी. इस घिनौने काम में वे कामयाब भी हो गए. ये कोई प्रोफेसनल लुटेरे नहीं थे सभी आम लोग थे. लेकिन इस दुर्घटना में जिस तरह लोगों का लालच सामने आया वह हैरान कर देने वाला है.

शुक्रवार रात 8 बजे हुए इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दूल्हे के पिता दुर्गा प्रसाद रस्तोगी, दूल्हे के ताऊ इंद्र प्रकाश रस्तोगी और उनके बड़े बेटे का पूरा परिवार ही खत्म हो गया. दूल्हे के दो भांजे भी काल के गाल में समा गए. गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर निवासी 21 वर्षीय रवि रस्तोगी की बारात नोएडा से खोड़ा के लिए निकली थी. तभी गाजियाबाद के पास ही टाटा सूमो कार नाले में गिर गई जिसमें दूल्हे के पिता सहित 12 रिश्तेदार सवार थे.

यह कार घर से निकलकर नेशनल हाइवे पर ये कार चढ़ने ही वाली थी कि जाम की वजह से ड्राइवर ने कार बैक कर ली और फोन पर बात करने लगा. धीरे-धीरे कार सरकती हुई सड़क किनारे बने 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी. कार के पीछे आ रहे बाराती जतिन रस्तोगी भी नाले में कूद पड़े और शीशा तोड़कर एक महिला को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह उसे निकाल नहीं सके. उन्होंने ही खुलासा किया कि लोगो की आंखों के सामने कार नाले में गिरी, लेकिन सभी तमाशबीन बने रहे. कोई बचाने नहीं आया.

गाजियाबाद में बैक करने के दौरान एनएच से नाले में गिरी कार, 6 की मौत

गाजियाबाद: 16 लाख की फिरौती के लिए छात्र को मार डाला, दोस्तों पर हत्या का आरोप

Tags

Advertisement