इंदौर में राजबाड़ा के पास चार माह की बच्ची का अपहरण, दुष्कर्म और क्रूर हत्या के आरोपी नवीन गड़के को शनिवार शाम पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. यहां उसे देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और आरोपी को जमकर पीट डाला. नवीन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में चार महीने की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी पर लोगों की भीड़ ने गुस्सा निकाला. आरोपी को पेश करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में ही भीड़ उस पर टूट पड़ी. लोगों का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने पुलिस की भी परवाह नहीं की और दर्जनों पुलिसकर्मियों पर भीड़ भारी पड़ी. लोगों ने उसे पुलिस से छुड़ाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए लेकिन पिटाई जरूर कर दी.
पुलिस कर्मियों के समझाने के बावजूद लोग नहीं माने और आरोपी पर टूट पड़े. उसे बड़ी मुश्किल से कोर्ट पहुंचाया गया लेकिन वहां भी लोग पहुंच गए. भीड़ पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया जा सका. हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह के बल का प्रयोग भीड़ पर नहीं किया. वे आरोपी को बड़ी मुश्किल से कोर्ट के अंदर पहुंचा पाए. बता दें कि इंदौर में चार माह की बच्ची से रेप और हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मासूम बच्ची के पिता का दोस्त है और करीबी रिश्तेदार भी. बताया जा रहा है कि वह बच्ची की मां का मौसा है.
इस घटना के बाद मध्य प्रदेश में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इंदौर बार एसोसिएशन ने भी इस घटना के बाद ऐलान किया है कि यहां के वकील किसी भी बलात्कारी का केस नहीं लड़ेंगे. इस मामले के बाद ही वकीलों ने यह फैसला किया है. सुबह से सूने कोर्ट परिसर में जैसे ही वकील और लोगों को पता चला कि पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने ला रही है, कोर्ट परिसर में बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
#WATCH: People thrash rape accused of the case where a girl under one year of age was raped and murdered in Indore. He was being presented before the District Court by the police. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Yx5HTT8EnW
— ANI (@ANI) April 21, 2018
इंदौर रेप केस: बार एसोसिएशन का फैसला- कोई वकील नहीं लड़ेगा किसी भी बलात्कारी का केस
मध्य प्रदेश: रेप पीड़िता की मां ने पुलिस के सामने की आरोपी की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल