Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सेक्स के लिए जबरदस्ती करने लगा पूर्व पति, महिला ने चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट

सेक्स के लिए जबरदस्ती करने लगा पूर्व पति, महिला ने चाकू से काट दिया प्राइवेट पार्ट

रिश्ता टूटने के बाद पूर्व पति अपनी एक्स वाइफ के पास नशे में धुत होकर पहुंचा. वहां उसने सेक्स की डिमांड कर डाली. महिला ने मना किया तो वह जबरदस्ती करने पर उतर आया. इस पर महिला ने उसके प्राइवेट पार्ट को रसोई वाले चाकू से काट डाला. इस मामले में महिला को चार साल की सजा सुनाई गई है.

Advertisement
Woman chops off her ex-husband's penis
  • April 21, 2018 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मॉस्को. पूर्व पति को जबरन घर में घुसकर अपनी पूर्व पत्नी से सेक्स की डिमांड करना भारी पड़ गया. पूर्व पति ने घर में घुसकर जबरदस्ती सेक्स करने की कोशिश की तो महिला ने ऐसा कर दिया कि वह जिंदगीभर नहीं भूल पाएगा. पूर्व पति की जबरदस्ती पर महिला ने रसोई वाले चाकू से उसका प्राइवेट पार्ट ही काट लिया. मामला पुलिस के पास से अदालत में पहुंचा तो महिला ने कोर्ट में बताया कि पूर्व पति ने घर में घुसकर उसपर हमला किया था. उसने आत्मरक्षा के लिए ऐसा किया.

डेली मेल के मुताबिक, 47 वर्षीय महिला का नाम लीरा प्लैक्सिना है. उन्होंने कोर्ट में बताया कि उसके पूर्व पति ने शराब पीकर हमला किया था. आत्मरक्षा में उसने चाकू का इस्तेमाल किया. महिला के इस अपराध को देखते हुए जज ने उसे चार साल की कैद की सजा सुनाई है. पीड़ित के दाहिने हिप पर भी हमले में चोट आई है. महिला ने इस घटना पर किसी तरह का दुख नहीं जताया और कहा कि सिर्फ चार साल की सजा हुई है.

सजा सुनाए जाने के बाद लीरा प्लैक्सिना काले पहनावे में कोर्ट से बाहर निकलीं. इस दौरान उन्होंने एक पुलिसवाले की तरफ फ्लाइंग किस दिया. महिला के रिश्तेदारों का कहना है कि प्लैक्सिना का पूर्व पति किसी और महिला के साथ रहता है. उनके पड़ोसियों ने भी दोनों के बीच अकसर लड़ाई झगडा़ होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता था और उनके रिश्ते ठीक नहीं थे.

केरल: छात्रा ने काटा रेप करने वाले शख्स का प्राइवेट पार्ट, सीएम ने की तारीफ

पति-पत्नी के बीच आई ‘वो’ पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट

Tags

Advertisement