8 में 4 देशों का बहिष्कार, PAK में सार्क सम्मेलन मुश्किल, फैसला शनिवार को

भारत समेत 4 देशों का पाकिस्तान में नवंबर में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन के बहिष्कार के बाद भी पाकिस्तान सम्मेलन करने को तैयार है. पाक विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीज जकारिया ने इस मामले में कहा है कि भारत समेत भूटान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश द्वारा सार्क का बहिष्कार करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement
8 में 4 देशों का बहिष्कार, PAK में सार्क सम्मेलन मुश्किल, फैसला शनिवार को

Admin

  • September 28, 2016 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद. भारत समेत 4 देशों का पाकिस्तान में नवंबर में होने वाले सार्क शिखर सम्मेलन के बहिष्कार के बाद भी पाकिस्तान सम्मेलन करने को तैयार है. पाक विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीज जकारिया ने इस मामले में कहा है कि भारत समेत भूटान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश द्वारा सार्क का बहिष्कार करना दुर्भाग्यपूर्ण है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि चार देशों के बहिष्कार के बाद यह कहा जा रहा था कि नवंबर में इस्लामाबाद में होने वाला सार्क शिखर सम्मेलन ही रद्द कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान ने कहा है कि वह अब भी सम्मेलन करने को तैयार है. सार्क की अध्यक्षता कर रहे नेपाल ने इस मामले में कहा है कि शनिवार को बैठक की जाएगी.
 
नेपाल ने कहा कि बैठक में यह फैसला किया जाएगा कि सार्क सम्मेलन पाकिस्तान में होगा या नहीं, या फिर सम्मेलन रद्द किया जाए या फिर कोई नई जगह निर्धारित की जाए.
 
बता दें कि उरी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते ही भारत ने मंगलवार को सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने से मना कर दिया था. भारत के फैसले के बाद अफगानिस्तान, भूटान और बांग्लादेश ने भी सम्मेलन का बहिष्कार किया है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

Tags

Advertisement