Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • उत्तर कोरियाः तानाशाह किम जोंग उन ने रोके सभी परमाणु-मिसाइल परीक्षण, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- गुड न्यूज

उत्तर कोरियाः तानाशाह किम जोंग उन ने रोके सभी परमाणु-मिसाइल परीक्षण, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- गुड न्यूज

तानाशाह किम जोंग उन ने तत्काल प्रभाव से उत्तर कोरिया में सभी परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को स्थगित करने का आदेश दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए इसे दुनिया के लिए अच्छी खबर बताया. बता दें कि कुछ समय बाद डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच प्रस्तावित मुलाकात होगी.

Advertisement
Donald Trump and Kim Jong Un meeting
  • April 21, 2018 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने तत्काल प्रभाव से सभी परमाणु और मिसाइल परीक्षणों को स्थगित करने का आदेश दिया है. उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने एक बयान में बताया कि उत्तर कोरिया को अब परमाणु या अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसने परमाणु हथियारों के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है.

बताते चलें कि मई-जून में डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात होने वाली है. बैठक से पहले उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने न्यूक्लियर और मिसाइल टेस्ट नहीं किए जाने की घोषणा करके सबको चौंका दिया. किम जोंग उन के इस ऐलान पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जाहिर की है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘नॉर्थ कोरिया ने न्यूक्लियर टेस्ट कार्यक्रम को रोकने पर सहमति जताई है, यह नॉर्थ कोरिया और दुनिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. आने वाली समिट में मिलने का इंतजार है.’

बता दें कि किम जोंग-उन 27 अप्रैल को एक समिट में दक्षिण कोरिया के राष्‍ट्रपति मून-जे-इन से भी मुलाकात करने वाले हैं. गौरतलब है कि अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच लंबे समय से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. एक समय ऐसा भी आया कि दोनों देशों के बीच युद्ध तय माना जा रहा था. हालांकि पिछले कुछ समय से उत्तर कोरियाई तानाशाह का रुख थोड़ा नरम पड़ा है. बीते दिनों ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ संबंध सुधारने की दिशा में पुष्टि करते हुए कहा था कि सीआईए चीफ सेक्रेटरी ने नॉर्थ कोरिया में किम जोंग उन से मुलाकात की. हाल में किम जोंग उन चीन के दौरे पर भी गए थे.

डोनाल्ड ट्रंप ने रेक्स टिलरसन को हटाकर सीआईए चीफ माइक पोंपेयो को अमेरिका का विदेश मंत्री बनाया

https://youtu.be/f-WWzva9Brg

Tags

Advertisement