Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘Beyond The Clouds’ Box office collection Day 1: ईशान खट्टर की ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

‘Beyond The Clouds’ Box office collection Day 1: ईशान खट्टर की ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

Beyond The Clouds box office collection Day 1: शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ 20 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’में ईशान खट्टर और मालविका मोहनन लीड रोल में है. ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी आ चुका है.

Advertisement
Beyond The Clouds box office collection Day 1
  • April 21, 2018 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ईशान खट्टर और मालविका मोहनन की फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ शुक्रवार को यानि 20 अप्रैल को सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है. माजिद मजीदी की यह फिल्म रिलीज से पहले ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म इतने दिनों से जिस तरह चर्चा में बनी हुई है इसे देखकर उम्मीद जताई जा रही थी कि ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी. वहीं ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब साबित न हुई. ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है.

फिल्म पंडितो के अनुसार उम्मीद जताई जा रही थी कि माजिद मजीदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ पर्दे पर 50 लाख के करीब ओपनिंग कर रही है, लेकिन खबरें आ रही है कि फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 25 लाख रुपए तक की ओपनिंग डे पाई है. हालांकि क्रिटिक्स ने फिल्म के काफी अच्छे रिव्यू दिए थे. इतना ही नहीं ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ फिल्म को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं, बावजूद इसके इतनी कम कमाई हैरान करने वाली हैय

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ काफी दिनों के चर्चा में बनी हुई है. पिछले दिनों फिल्म को लेकर खबर खबर आई थी कि ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ के लिए दीपिका पादुकोण भी स्क्रीन टेस्ट दे चुकी है औऱ सिर्फ दीपिका ही नहीं बल्कि कंगना रनौत भी फिल्म के लिए पहले रिजेक्ट हो चुकी हैं. इसके बाद ईशान खट्टर ने भी अपने बारे में एक अहम खुलासा किया था. स्पॉटबॉय को दिए अपने एक इंटरव्यू में ईशान ने बताया, ‘जब मुझे फिल्म का ऑफर मिला, तब मैं ग्रॉसरी स्टोर में दूध खरीद रहा था. हनी त्रेहान (कास्टिंग डायरेक्टर) जिनके साथ मैंने उड़ता पंजाब में काम किया था, उन्होंने मुझे फोन किया. जब मैं उनसे मिलने पहुंचा तब पता चला कि ये माजिद मजीदी की फिल्म का ऑफर है. मुझे पता था अगर मैंने ये फिल्म हाथ में ले ली तो मेरी जिंदगी बदल जाएगी. 

बियॉन्ड द क्लाउड्स के बिहाइंड द सीन वीडियो में देखिए ईशान खट्टर की शरारत के साथ उनका बेहतरीन डांस

ईशान खट्टर ने खोला राज, दूध लेने गया तो मिला बियॉन्ड द क्लाउड्स फिल्म का ऑफर

Tags

Advertisement