2002 Hit and Run case: मुंबई सेशंस कोर्ट ने साल 2002 में हुए हिट एंड रन मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ जारी जमानती वॉरंट को रद्द कर दिया है. कोर्ट की ओर से दो बार जारी नोटिस पर अदालत में हाजिर नहीं होने पर सलमान के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था.
मुंबईः बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान के लिए राहत की खबर है. मुंबई सेशंस कोर्ट ने साल 2002 में हुए हिट एंड रन मामले में सलमान के खिलाफ जारी जमानती वॉरंट को रद्द कर दिया है. दरअसल पिछले माह मुंबई की एक अदालत ने 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया था.
गौरतलब है कि इस मामले में सलमान खान को बरी किए जाने के खिलाफ राज्य सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी. यह अपील लंबे अरसे से लंबित पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान के वकील ने फरवरी में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर जमानती बदलने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आदेश का पालन करते हुए अदालत ने सलमान खान को नोटिस भेजा था.
2002 Hit and Run case: Mumbai Sessions Court cancelled bailable warrant against #SalmanKhan. (file pic) pic.twitter.com/E8IRLQytQQ
— ANI (@ANI) April 21, 2018
मार्च के पहले हफ्ते में सलमान खान के घर पर पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया. सलमान खान के घर पर नहीं होने पर नोटिस उनके पिता सलीम खान को सौंप दिया गया. पुलिस को बताया गया कि सलमान खान फिलहाल दुबई में है. कोर्ट के नोटिस के बावजूद सलमान खान या उनका वकील अदालत में हाजिर नहीं हुए. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें दूसरा नोटिस जारी किया. दूसरी बार भी उनकी ओर से कोई हाजिर नहीं हुआ. जिसके बाद अदालत ने सलमान खान के खिलाफ जमानती वॉरंट जारी कर दिया.
क्या था मामला?
साल 2002 में सलमान खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने नशे की हालत में अपनी लैंड क्रूजर कार से मुंबई में फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया था. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में सलमान को दोषी पाते हुए सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी. फैसले के खिलाफ सलमान बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया.