Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 1200 रुपये कमाने वाले के पास ​मिले करोड़ों के जेवर, चार गाड़ियां और आठ बैंक अकाउंट!

1200 रुपये कमाने वाले के पास ​मिले करोड़ों के जेवर, चार गाड़ियां और आठ बैंक अकाउंट!

एक सेल्समैन जो सिर्फ 1200 रुपये कमाता हो, उसके घर की स्थिति पर किसी को भी सहानुभूति हो सकती है. लेकिन, मध्य प्रदेश के रहने वाले इस सेल्समैन की संपत्ति सहानुभूति जगाने वाली नहीं बल्कि हैरान कर देने वाली है.

Advertisement
  • September 28, 2016 5:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल. एक सेल्समैन जो सिर्फ 1200 रुपये कमाता हो, उसके घर की स्थिति पर किसी को भी सहानुभूति हो सकती है. लेकिन, मध्य प्रदेश के रहने वाले इस सेल्समैन की संपत्ति सहानुभूति जगाने वाली नहीं बल्कि हैरान कर देने वाली है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सिद्धी जिले का रहने वाला सुरेश प्रसाद पांडे एक सेल्समैन है और उसका वेतन 1200 रुपये है. लेकिन, लाकोयुक्त की रेड में उसके घर में करोड़ों की संपत्ति पाई गई. यहां तक की उसके पास एक डबल-बैरल गन भी मिली.
 
वेतन से दोगुनी संपत्ति
यह छापा दो लोकायुक्त अधिकारियों ने मारा था. उन्होंने बताया कि सुरेश प्रसाद के पास आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत के बाद उसके घर पर छापा मारा गया. उसके पास से करोड़ों के जेवर, एक बोलेरो, एक आल्टो, एक्टिवा बाइक और होंडा शाइन मोटरसाइकिल पाई गईं. 
 
सुरेश के पास उसके वेतन की 200 गुना संपत्ति मिली है. साथ ही उसके आठ बैंक अकाउंट भी हैं, जिनमें से कुछ उसकी पत्नी के नाम पर हैं. साथ ही कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. सुरेश पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. 

Tags

Advertisement