अब पाकिस्तान हो या चीन समंदर में भारत के इस फौलादी प्रहार से बचना नामुमकिन होगा

तक्षक नाग का नाम सुना होगा आपने. पौराणिक मान्यता के मुताबिक तक्षक नाग इतना खतरनाक था कि वो अपने जहर से किसी को भी खाक कर सकता था. अब हिंदुस्तान को भी एक ऐसा तक्षक मिल गया है जो पाकिस्तान को तबाह कर सकता है.

Advertisement
अब पाकिस्तान हो या चीन समंदर में भारत के इस फौलादी प्रहार से बचना नामुमकिन होगा

Admin

  • September 27, 2016 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. तक्षक नाग का नाम सुना होगा आपने. पौराणिक मान्यता के मुताबिक तक्षक नाग इतना खतरनाक था कि वो अपने जहर से किसी को भी खाक कर सकता था. अब हिंदुस्तान को भी एक ऐसा तक्षक मिल गया है जो पाकिस्तान को तबाह कर सकता है. मुकाबला चाहे जमीन पर हो, आसमान में हो या फिर समंदर में, हिंदुस्तान का ये तक्षक पाकिस्तान के किसी टारगेट मिनटों में तहस नहस कर सकता है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
भारत और अमेरिका के बीच हारपून मिसाइलों की डील से पाकिस्तान और चीन में खलबली मची हुई है. समझौते के मुताबिक भारत को अमेरिका से साल 2018 तक 89 हारपून मिसाइलें मिलेंगी. इसकी खासियत ये है कि ये मिसाइल समंदर के साथ साथ हवा में भी मार कर सकती है. इतना ही नहीं इसे लड़ाकू विमान से भी लक्ष्य पर फायर किया जा सकता है.
 
हारपून मिसाइलों के आने से भारत की समुद्री सीमा और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी. फिर चाहे दुश्मन के जंगी जहाज हों या पनडुब्बी कोई भी समंदर में भारत की ताकत को चुनौती नहीं पाएगा. इसकी ताकत और खासियत के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम सच कहता हूं में देखिए 89 हारपून मिसाइलों के मिलने पर क्या होगा.

Tags

Advertisement