सेक्स को लेकर बड़ी भ्रांतियां होती हैं. अननेचुरल सेक्स काफी घातक भी साबित होता है. ऐसे में इस देश के राष्ट्रपति ने एक बयान दिया है कि ओरल सेक्स को बाहरी लोगों ने बढ़ावा दिया है. वे लोगों को ओरल सेक्स के लिए राजी करने में कामयाब हो जाते हैं. याद रखें, मुंह खाना खाने के लिए है.
नई दिल्ली. सेक्स को लेकर कई तरह की भ्रांतियां होती हैं, वहीं लोगों की सनक भी विभिन्न तरह की होती है. अलग-अलग देशों में सेक्स को लेकर कई तरह की बंदिशें भी हैं. सरकारें भी लोगों के लिए जागरुकता अभियान चलाती हैं. युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी ने सेक्स को लेकर एक बयान दिया है जिसकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी कह रहे हैं कि ओरल सेक्स के लिए मुंह का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह खाने के लिए होता है.
करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में मुसेवेनी ने ओरल सेक्स को बढ़ावा देने का आरोप बाहरियों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि बाहरियों के कारण ओरल सेक्स को बढ़ावा मिला और लोगों को इसमें लिप्त नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि बाहरी लोगों द्वारा गलत कामों को बढ़ावा दिए जाने के बारे में सार्वजनिक रूप से अपने लोगों को चेतावनी दें. उनमें से एक को वे ओरल सेक्स कहते हैं. वे कहते हैं, मुंह खाने के लिए है, सेक्स के लिए नहीं.
डेली मेल के मुताबिक, मुसेवेनी ने कहा कि बाहरी लोग युगांडा के लोगों को ओरल सेक्स के लिए राजी करने में कामयाब हो रहे हैं. मुसेविनी ने ओरल सेक्स को लेकर 2014 में बयान दिया था कि इससे मुंह में कीड़े लग जाते हैं और पेट में चले जाते हैं क्योंकि यह पता गलत है. उन्होंने 2014 में समलैंगिकता विरोधी कानून पर भी दस्तखत किए थे और गे होने को अवैध करार दिया था. युगांडा में नियमित गे सेक्स का खुलासा होने पर आरोपी को उम्रकैद की सजा का प्रावधान है. अगर कोई शख्स गे होने की जानकारी छिपाता पाया जाता है तो यह दंडनीय अपराध है.
https://twitter.com/anetouch/status/986588328333135873
गर्लफ्रेंड अंकिता कोंवर के साथ ब्रेकअप की खबरों पर मिलिंद सोमन ने इस पोस्ट से लगाया विराम
पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, दिखाता था पोर्न फिल्में, ससुर बोला, लड़का है, मौज मस्ती करेगा ही