नई दिल्ली. बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी है. जो लोग 10वीं पास से लेकर पोस्टग्रेजुएशन कर चुके हैं उनके लिए सेंट्रल वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन की तरफ से कुल 644 पदों की भर्ती होने वाली है. जिसके लिए आप नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सभी भर्तिया अकाउंटेंट, मैनजमेंट ट्रेनी, स्टेनोग्राफर, और असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए हो रही हैं. शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित हैं, जिसके लिए अधिकतम आयु सीमा है 28 से 30 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के लोगों को आयु में छूट दी गई है.
आपको बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर, 2016 है. आवेदन शुल्क सामान्य के लिए 500 रु और ओबीसी के लिए 100 रु है. वहीं अन्य वर्गों के लिए को शुल्क नहीं लिया जा रहा है.
उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.cewacor.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए निर्देश के लिए अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन करने के बाद उसके प्रिंटआउट को आगे कि प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.