Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गिरी तो नहीं आएंगे भारत के ‘अच्छे दिन’- क्रिस्टोफर वुड

2019 में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार गिरी तो नहीं आएंगे भारत के ‘अच्छे दिन’- क्रिस्टोफर वुड

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. इस बीच इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी CLSA के मुख्य रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड ने भारत की अर्थव्यवस्था की डोर वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा चुने जाने के आधार पर बताई है. वुड ने एक आर्टिकल में लिखा है कि भारत की बेहतरी इसी में है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनें.

Advertisement
Christopher Wood writes Indian story will be badly damaged if the formidable Narendra Modi government was not re-elected
  • April 20, 2018 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनावों से पहले इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी CLSA के मुख्य रणनीतिकार क्रिस्टोफर वुड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बड़ा बयान दिया है. क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि भारत में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनी तो यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा नहीं होगा. भारत की अर्थव्यवस्था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले कार्यकाल के कनेक्शन के बारे में वुड ने अपने साप्ताहिक समाचार पत्र ‘ग्रीड ऐंड फीयर’ में लिखे एक आर्टिकल में बताया है.

क्रिस्टोफर वुड ने लिखा है कि बॉन्ड मार्केट में आई गिरावट की वजह से साल 2018 भारत के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा. वुड का मानना है कि आने वाले समय में भारत का प्रदर्शन अमेरिका में डॉलर के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा. वुड ने अपने आर्टिकल में लिखा है कि भारतीय करेंसी पर रिस्क तेल की कीमतों मे लगातार हो रहे बदलाव की वजह से बना हुआ है.

क्रिस्टोफर वुड ने लेख में यह भी कहा है कि भारत को अभी भी स्टॉक मार्केट से काफी उम्मीदें हैं. वुड के मुताबिक, मिड कैप सेगमेंट बाकी स्टॉक्स से बेहतर प्रदर्शन करेगा. उन्होंने म्यूचुअल फंड को रिस्क भरा बताया है. वुड ने रिस्क के बारे में लिखा है कि स्टॉक मार्केट में गिरावट की वजह से यह रिस्क लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने आगे लिखा है कि पैसे का अंतर्वाह कम जरूर है लेकिन यह पूरी तरह रुका नहीं है यह अच्छी खबर है.  

मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर, वर्ल्ड बैंक ने कहा- नोटबंदी-GST से उबरा भारत, GDP 7.3 फीसदी रहने का अनुमान

ATM में कैश न होने पर बोले अखिलेश यादव- केंद्र के इशारे पर तो नहीं हो रही जमाखोरी?

Tags

Advertisement