Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक्ट्रेस चूहे से हुई परेशान तो याद आए सुरेश प्रभु

एक्ट्रेस चूहे से हुई परेशान तो याद आए सुरेश प्रभु

फेमस मराठी एक्ट्रेस निवेदिता सराफ ने ट्वीट कर सुरेश प्रभु से शिकायत की है कि चूहों ने उनके बैग को ट्रेन में सफर के दौरान बुरी तरह कुतर दिया. निवेदिता ने अपना अनुभव एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया है और रेलवे विभाग को को ट्रेनों में चूहों से निपटने को कहा है.

Advertisement
  • September 27, 2016 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. फेमस मराठी एक्ट्रेस निवेदिता सराफ ने ट्वीट कर सुरेश प्रभु से शिकायत की है कि चूहों ने उनके बैग को ट्रेन में सफर के दौरान बुरी तरह कुतर दिया. निवेदिता ने अपना अनुभव एक सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर किया है और रेलवे विभाग को को ट्रेनों में चूहों से निपटने को कहा है.
 
निवेदिता ने कहा कि वह सिर के पास बैग रखकर सो रही थीं और बाद में पता चला कि चूहों ने इसे कुतर दिया है. जाने-माने एक्टर अशोक सराफ की पत्नी ने अपने कुतरे हुए बैग की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, ’22 सितंबर को लातूर एक्सप्रेस की बोगी नंबर ए-1 में सीट संख्या 27 पर जब मैं सो रही थी तब चूहों ने मेरे बैग का यह हाल कर दिया.
 

उनके साथ हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र पाटिल ने कहा, ‘यात्री ने रेल मंत्रालय का उल्लेख करते हुये अपनी शिकायत ट्वीट की है और उनके ट्वीट को उचित शिकायत के रूप में लिया गया है.’ मध्य रेलवे के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रेलवे ने इस शिकायत को अन्य मामलों की तरह गंभीरता से लिया है और हमने कीटनाशक का छिड़काव करने वालों से अपना कार्य अधिक सक्रियता से करने को कहा है’.
 

Tags

Advertisement