मुंबई. डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी का लार्वा शाहिद के घर में पाए जाने के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के घर में भी डेंगू मच्छरों का लार्वा होने की खबर है. जिसके चलते उन्हें भी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की तरफ से नोटिस भेजा गया है.
एमसीजीएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नगर निकाय ने मुंबई नगर निगम कानून की धारा 381-बी के तहत सुष्मिता सेन को नोटिस जारी किया है. खार पश्चिम में स्थित सुषि्मता के घर में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के प्रसार के लिए जिम्मेदार एडीस इजिप्टी मच्छरों के लार्वा मिलने के बाद यह कदम उठाया गया’
अधिकारी ने आगे ये भी कहा, ‘जांच अभियान के दौरान कीटनाशक विभाग की टीम को अभिनेत्री के घर में एडीस मच्छरों के लार्वा तीन जगहों पर मिला. पहली उनकी छत पर, पुराने सामानों और तीसरा इकट्ठे किए गए बारिश के जल में लार्वा पाया गया.’ बता दें कि सुष्मिता को इसके लिए 20,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है और साथ ही उनके खिलाफ अदालती मामला भी दर्ज कराया जा सकता है.’
गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन डेंगू का शिकार हो चुकी हैं और उन्हीं की बिल्डिंग में रह रहे शाहिद कपूर को उनके घर में भी डेंगू मच्छरों का लार्वा पाए जाने पर बीएमसी ने नोटिस भेजा था.