पटियाला. पंजाब के पटियाला से एक ऐसी खबर आई है जो आपकी रुह को कंपा सकती है. यहां एक 100 साल की महिला का शव नग्न अवस्था में खेत से बरामद किया गया है. महिला के परिजनों ने रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट के मुताबिक महिला का शव दौणकलां गांव के एक खेत से नग्न अवस्था में बरामद किया गया है. साथ ही शव के पास खून भी बिखरा पड़ा था. महिला के सिर पर चोट के कई निशान भी हैं.
खेत से मिली लाश
महिला के पोते के मुताबिक, ‘मैं आधी रात तक दादी के पास था, उसके बाद मैं सोने चला गया, क्योंकि दादी को खुले में ही सोने की आदत थी लेकिन जैसे ही सुबह हमारी नींद खुली तो खून से लथपथ दादी का शव पास के खेत में पड़ा था.’
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन हो रही है. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि होने पर रेप का भी केस दर्ज होगा. फिलहाल पुलिस का शक ड्रग एडिक्टों पर है.