Video: पाकिस्तानी पिता मासूम बेटी को दे रहा है भारत के खिलाफ आतंक की ट्रेनिंग, थमाई AK-47
उरी आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के संबंधों में बहुत ज्यादा खटास आ गई है. एक तरफ भारत के लोग पाकिस्तान से अपने उरी में शहीद हुए 20 सैनिको का बदला लेने की मांग कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है.
September 26, 2016 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. उरी आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के संबंधों में बहुत ज्यादा खटास आ गई है. एक तरफ भारत के लोग पाकिस्तान से अपने उरी में शहीद हुए 20 सैनिको का बदला लेने की मांग कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान से एक वीडियो सामने आया है.
जिसमें एक पिता के हाथ में AK-47 दिख रही है और साथ में उसकी बेटी भी. वो जैसे-जैसे लड़की को करने और बोलने को कह रहा है बच्ची वैसा-वैसा कर रही है.
ये पिता अपनी बेटी को भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कुछ अपशब्द बोलने को कहता है और उसकी बेटी बोलती भी है. इसके बाद वह अपनी बेटी से एके-47 से फायरिंग करवाता है.
इस वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान में मासूम बच्चों के मन में बचपन से ही भारत के खिलाफ जहर भरा जाता है. पाकिस्तानी अपने द्वेष की भावना के चलते मासूम बच्चों के हाथ में AK-47 बंदूक थमाने से भी परहेज नहीं करते.