नई दिल्ली. 5 सितम्बर से रिलायंस की जिओ सर्विसेस सभी के लिए उपलब्ध हो जान के बाद डिजिटल स्टोर्स पर लंबी कतारें देखा जाना आम बात हो गयी है. इस से खुद रिलायंस के डिजिटल स्टोर वाले परेशान हैं. इसकी बड़ी वजह है भीड़ को काबू करने में आने वाली परेशानी.
ऐसे में अब रिलायंस जिओ सिम की होम डिलीवरी करने की सोच रहा है. टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि जल्द रिलायंस एक पोर्टल शुरू करने वाला है जहां आपको अपनी सारी जानकारी सांझ करनी होगी. इसके बाद जिओ की ओर से आप तक सिम पहुंचा दी जायेगी. इसमें करीब एक हफ्ते का समय लग सकता है.
ऐसे में कुछ दिनों में इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. इस बारे में रिलायंस जिओ के कर्मचारियों ने भी जानकारी दी है कि होम डिलीवरी की टेस्टिंग हाल ही में कम्पनी द्वारा शुरू की गयी है और मेट्रो सिटी में इसकी शुरुआत पहले हो सकती है.