Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटक चुनावः बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- बाबरी मस्जिद चाहने वाले कांग्रेस को वोट दें, राम मंदिर वाले बीजेपी को

कर्नाटक चुनावः बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल- बाबरी मस्जिद चाहने वाले कांग्रेस को वोट दें, राम मंदिर वाले बीजेपी को

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. यहां 12 मई को 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. वोटरों को रिझाने के लिए नेताओं के भड़काऊ बयान जारी हैं. बीजेपी विधायक संजय पाटिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि जो लोग बाबरी मस्जिद चाहते हैं वो कांग्रेस को वोट दें और जो लोग राम मंदिर चाहते हैं वो बीजेपी को वोट दें. पाटिल ने कहा कि यह चुनाव सड़क-पानी के मुद्दे पर नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम घटनाओं के बारे में है.

Advertisement
Karnataka assembly election bjp leader remark over Ram Mandir Babri Maszid
  • April 19, 2018 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरुः कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. कर्नाटक की जनता को रिझाने के लिए नेता मंदिर-मस्जिदों के चक्कर लगा रहे हैं. सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के दिग्गज नेता आए दिन कर्नाटक के दौरे कर रहे हैं. इसी बीच बेलगावी से बीजेपी विधायक संजय पाटिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने क्षेत्र में आयोजित सभा में विवादित बयान देते हुए कहते हैं, ’12 मई को होने वाला चुनाव सड़कों और पीने के पानी के बारे में नहीं बल्कि हिंदू-मुस्लिम घटनाओं के बारे में है.’ उन्होंने आगे कहा कि जो भी बाबरी मस्जिद चाहता है वह कांग्रेस को वोट करें और जो राम मंदिर चाहता है वह बीजेपी को वोट दे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाटिल वीडियो में कह रहे हैं, ‘मैं संजय पाटिल हूं. मैं एक हिंदू हूं, यह एक हिंदू राष्‍ट्र हैं और हम राम मंदिर का निर्माण चाहते हैं. अगर लक्ष्‍मी हेब्‍बालिकर (कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी और कर्नाटक कांग्रेस की महिला मोर्चे की अध्‍यक्ष) कहती हैं कि वह मंदिर बना सकती हैं तो उन्‍हें वोट दो. कांग्रेस उसकी जगह बाबरी मस्जिद बनाएगी. जो भी बाबरी मस्जिद, टीपू जयंती चाहता है, वो कांग्रेस को वोट करे. और जो शिवाजी महराज और राम मंदिर चाहते हैं, उन्‍हें बीजेपी को वोट देना चाहिए.’

बताते चलें कि संजय पाटिल का विधानसभा क्षेत्र महाराष्ट्र सीमा से सटा हुआ है. इससे पहले भी वह कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं. बीते साल उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बाइक रैली के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए नजर आ रहे थे. कर्नाटक से बीजेपी सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री अनंत हेगड़े भी विवादित बयान देने के लिए जाने जाते हैं. हाल में उन्होंने संविधान में बदलाव को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर विपक्षी दलों ने काफी हंगामा भी किया था. हालांकि हेगड़े ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी. गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को 224 सीटों के लिए एक चरण में मतदान होगा. 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: टिकट नहीं मिला तो रो पड़े बीजेपी नेता शशील नामोशी

Tags

Advertisement