इशांत ने बर्मिंघम में खेले जा रहे डिवीजन 2 के मुकाबले में ससेक्स की टीम के लिए डेब्यू करने वाले ईशांत शर्मा ने वार्विकशायर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
लंदन. भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को आईपीएल टीम में किसी ने नहीं खरीदा तो वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंच गए. आईपीएल में किसी टीम द्वारा नहीं खरीदे जाने का गुस्सा वह इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए कर रहे हैं. इंशात ने बर्मिंघम में खेले जा रहे डिवीजन 2 के मुकाबले में ससेक्स की टीम के लिए डेब्यू करने वाले ईशांत शर्मा ने वार्विकशायर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
इससे पहले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने वार्विकशायर के खिलाफ पहले मैच में भी 5 विकेट झटके थे, पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए, आपको बता दें कि आईपीएल में ईशांत की बेस प्राइस 75 लाख थी फिर भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा.
Five wickets for @ImIshant on his @CountyChamp debut! 💫
Highlights from day four of our season opener vs. Warwickshire are available now. #gosbts
➡️https://t.co/dS7WoXhAyj pic.twitter.com/r3gx944P8C
— (C) Sussex Cricket 🏆 (@SussexCCC) April 17, 2018
इससे पहले ससेक्स से खेलते हुए इशांत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि इतने बड़े क्लब ने उनके इंटरनेशनल प्रदर्शन को तरजीह दी और खेलने का मौका दिया. काउंटी में खेलना हमेशा से ही शानदार होता है क्योंकि यहां आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है. इशांत के अलावा भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी काउंटी में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, उन्हें भी आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन इन दोनों क्रिकेटर्स को पता है कि वह टेस्ट टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और 2 महीने बाद भारत के इंग्लैंड दौरे पर वह भारतीय टीम के ट्रंप कार्ड साबित होंगे.