J&K में CRPF के काफिले पर ग्रेनेड से हमला, 5 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर सोमवार दोपहर ग्रेनेड से हमला हुआ, हमले में अब तक 5 जवानों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

Advertisement
J&K में CRPF के काफिले पर ग्रेनेड से हमला, 5 जवान घायल

Admin

  • September 26, 2016 11:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

कुलगाम. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर सोमवार दोपहर ग्रेनेड से हमला हुआ, हमले में अब तक 5 जवानों के घायल होने की खबर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

सीआरपीएफ की 19वीं बटालियन में यह हमला नैशनल हाइवे के वानपो इलाके में हुआ. एक वरिष्ठ अधिकारी ने घायल जवानों की जानकारी देते हुए बताया है कि वे अभी खतरे से बाहर हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और ग्रेनेड फेंकने वालों की तलाश की जा रही है.
 
बता दें कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से ही कुलगाम इलाका काफी अशांत रहा है. कश्मीर में जवान इस वक्त आतंकियों के निशाने पर हैं, इससे पहले भी उरी हमले में 20 जवान शहीद हो चुके हैं.

Tags

Advertisement