Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लश्कर-ए-तैयबा जम्मू में हमले की तैयारी में- गिरफ्तार आतंकी कय्यूम

लश्कर-ए-तैयबा जम्मू में हमले की तैयारी में- गिरफ्तार आतंकी कय्यूम

घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार आतंकवादी अब्दुल कय्यूम की जांच मे नया खुलासा हुआ है. कुछ दिन पहले कय्यूम को सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
  • September 26, 2016 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार आतंकवादी अब्दुल कय्यूम की जांच मे नया खुलासा हुआ है. कुछ दिन पहले कय्यूम को सीमा पार करते हुए गिरफ्तार किया गया था. उसने जमात-उद-दावा का सदस्य होने और पाकिस्तान में ट्रेनिंग मिलने की बात भी कबूल की थी. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
पूछताछ में कय्यूम ने कई बड़े खुलासे किए हैं. 
 
1. जम्मू मे लश्कर के कई ओवर ग्राऊंड वर्कर्स हैं. 
 
2. लश्कर-ए-तैयबा जम्मू के धार्मिक और भीड़-भाड़ वाले इलाकों मे हमले करने की तैयारी कर रहा है. 
 
3.. हम कश्मीर तक पहुंच सकें इसलिए मुझे अपने साथियों के साथ बीएसएफ पर हमला करना और फिर बच कर निकलना था.
 
4. मुझे ये बताया गया था कि कुछ लोग जम्मू में मेरा इंतजार कर रहे होंगे इसलिए मुझे कश्मीर पहुंचना था.
 
5. हमें लगातार फोन पर आदेश मिल रहे थे. 
 
6. जम्मू समेत आस पास के राज्यों के हमारे पास नक्शे हैं. कोर हेडक्वार्टर सियालकोट में है वहीं पर सारी प्लानिंग होती है.
 
7. नए युवाओं की भर्ती हमारा मेन टारगेट है. हमें मस्जिदों मे भर्ती करनी थी. 
 
 
आतंकी अब्दुल कय्यूम के फोन की जांच मे बड़ा खुलासा
अब्दुल कय्यूम के फोन की जांच से भी बड़ी जानकारियां मिलीं हैं. सूत्रों के अनुसार पकड़े जाने के आधे घंटे पहले कय्यूम बिग बॉस के सम्पर्क में था. माना जा रहा है कि उसके बॉस का नाम ट्रिपल A है.
 
आतंकी कय्यूम के पास से सुरक्षा बलों को दो सिम बरामद हुए थे. इसमें से एक सिम से ट्रिपल A पर लास्ट कॉल की गई थी. सूत्रो के अनुसार ट्रिपल A हाफिज सईद का नबंर हो सकता है.
 
 

Tags

Advertisement