प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में 'भारत की बात, सबके साथ' कार्यक्रम में दुनिया के सामने अपनी बातें साझा की. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन की कहानी उनकी अपनी कहानी है लेकिन रॉयल पैलेस में भारतीय प्रधानमंत्री का जाना सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का सम्मान है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं गलतियां कर सकता हूं, लेकिन गलत इरादे से कभी गलती नहीं करूंगा. मैं आपके जैसा सामान्य नागरिक हूं.
लंदन. लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में दुनिया के सामने रूबरू हो रहे हैं. कार्यक्रम में संबोधन करते समय पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन की कहानी उनकी अपनी कहानी है लेकिन रॉयल पैलेस में भारतीय प्रधानमंत्री का जाना सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का सम्मान है. वहीं पीएम मोदी ने नोटबंदी के बारे में कहा कि नोटबंदी के बाद देश के सभी नागरिक ईमानदारी के लिए कष्ट झेलने को तैयार थे. अगर देश में लाखों समस्याएं हैं तो करोड़ों समाधान भी हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मैं गलतियां कर सकता हूं, लेकिन गलत इरादे से कभी गलती नहीं करूंगा. मैं आपके जैसा सामान्य नागरिक हूं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में 1000 से ज्यादा नए अच्छे अस्पताल बनने की संभावना पैदा हुई. मोदी केयर से गरीबों को अच्छा इलाज मिलेगा. बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई जरूरी है. आगे पीएम मोदी ने कहा कि मैं विकास को जन आंदोलन बना रहा हूं. लोग मुझपर पत्थर फेंकते हैं, मैं उनसे ही रास्ता बनाकर चल लेता हूं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमने गांव-गांव में बिजली पहुंचाई और अब घर-घर बिजली पहुंचाने की योजना बना रहे हैं. करीब 18000 गांवों में पहली बार बिजली पहुंचाने का काम किया गया हमारी सरकार ने किया.
वहीं देश में हो रहे रेप जैसे अपराधों पर पीएम मोदी ने कहा कि रेप समाज की एक कुरीति है. इस बारे में बेटियों से नहीं बेटों से सवाल पूछें. वहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि ‘भगवान सबको सद्बुद्धि दें’. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मेरी अपील के बाद सवा करोड़ लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी. 40 लाख वरिष्ठ नागरिकों ने रेल यात्रा में छूट का लाभ देश के लिए खुद से छोड़ा. आगे पीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने की जरूरत है. देश को अपना समझकर काम करने की जरूरत है. महात्मा गांधी ने देश के सामान्य से सामान्य लोगों को जोड़ा था. आगे पीएम मोदी ने कहा कि अगर नीति स्पष्ट हो, इरादे नेक हो और सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय पर काम हो तो निराशा नहीं होती.
लंदन में पीएम नरेंद्र मोदी बोले, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से कहा- अपनी लाशें ले जाओ
ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से हुई पीएम मोदी की मुलाकात, विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर हुई बात