कंपनी की सफाई आई, हम मैगी में MSG नहीं मिलाते हैं

मैगी विवाद पर नेस्ले कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि मैगी के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ मसालों में MSG मिला हो सकता है लेकिन हम मैगी में MSG नहीं मिलाते हैं

Advertisement
कंपनी की सफाई आई, हम मैगी में MSG नहीं मिलाते हैं

Admin

  • June 5, 2015 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. मैगी विवाद पर नेस्ले कंपनी ने सफाई देते हुए कहा है कि मैगी के लिए इस्तेमाल होने वाले कुछ मसालों में MSG मिला हो सकता है लेकिन हम मैगी में MSG नहीं मिलाते हैं. हालांकि कंपनी के सीईओ ने कहा है कि मैगी इस्तेमाल के लिए पूरी तरह सही है और पूरी दुनिया में मैगी के लिए एक ही क्वॉलिटी स्टैंडर्ड हैं.

इससे पहले कंपनी ने भारतीय बाजार से मैगी नूडल्स को हटा लिया है. नेस्ले ने घोषणा कि मैगी सुरक्षित है और यह जल्द ही बाजार में वापस आएगी. वहीं सिंगापुर में भी मैगी को बैन कर दिया गया है.

Tags

Advertisement