Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल में उन्नाव और कठुआ रेप केस का विरोध कर रहे 900 लोग हिरासत में

केरल में उन्नाव और कठुआ रेप केस का विरोध कर रहे 900 लोग हिरासत में

केरल में उन्नाव और कठुआ रेप केस के विरोध में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाए गए बंद से फैली हिंसा के लिए 900 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये बंद सोशल मीडिया के जरिए बुलाया गया था .

Advertisement
कठुआ रेप केस
  • April 18, 2018 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय मुद्दा बने हुए कठुआ और उन्नाव के रेप केस को लेकर केरल में विभिन्न संगठनों द्वारा 16 अप्रैल को बंद बुलाया गया था. इस दौरान हिंसा फैलाने के आरोप में लगभग 900 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दो कठुआ और उन्नाव रेप केस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बुलाए गए इस बंद के बाद से राज्य के कई क्षेत्रों में तनाव का माहौल हो गया था. इस दौरान केरल पुलिस ने पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट लगा दिया था.

दरअसल बीते सोमवार को सोशल मीडिया की मदद से एक राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया जिसमें लोगों से शामिल होने के लिए अपील की जा रही थी. पुलिस के अनुसार इस दौरान दुकानों को जबरदस्ती बंद कराने, सरकारी बसों को रोकने और पत्थरबाजी करने के लिए प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कुल 900 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

बता दें कि कठुआ और उन्नाव रेप को लेकर देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और गोवा जैसी कई जगहों पर हजारों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की. गौरतलब है जहां उन्नाव में एक महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था वहीं जम्मू कशमीर के कठुआ में 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार ने देशभर को झकझोर दिया है. दोनों ही घटनाएं जितनी शर्मनाक हैं उतनी ही दर्दनाक भी. दोनों केस में जनता न्याय की गुहार लगा रही है.

कश्मीर में टेरर फंडिंग के लिए हो रहा है कठुआ रेप का इस्तेमाल, NIA करे जांच: बीजेपी

मुजफ्फरनगरः घर के बेसमेंट में बंधक बनाकर युवती से दो महीने तक गैंगरेप

Tags

Advertisement