त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के महाभारत काल में इंटरनेट वाले बयान को अब राज्य के गवर्नर तथागत रॉय की भी सहमति मिली है. राज्यपाल तथागत रॉय ने सीएम के बयान से सहमति जताते हुए कहा कि उनका बयान सही है. 'दिव्यदृष्टि' और 'पुष्पक विमान' जैसे डिवाइस का निर्माण बिना तकनीक के हरगिज संभव नहीं था.
अगरतलाः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को उनके महाभारत काल में इंटरनेट वाले बयान पर अब राज्यपाल तथागत रॉय का भी साथ मिल गया है. गवर्नर रॉय ने सीएम के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि सीएम बिप्लब देब का बयान सही है. ‘दिव्यदृष्टि’ और ‘पुष्पक विमान’ जैसे डिवाइस का निर्माण बिना तकनीक के बिल्कुल भी संभव नहीं था. उन्होंने कहा कि इन सारे तथ्यों को मानने या ना मानने की बात अलग है लेकिन यह सच है.
मंगलवार को अगरतला में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम बिप्लब कुमार देब ने बताया कि महाभारत काल में इंटरनेट था. संजय के पास सैटेलाइट कम्युनिकेशन की टेक्नोलॉजी उपलब्ध थी. उनके इस बयान के बाद विपक्षी नेता उनका मजाक उड़ाने लगे. सोशल मीडिया पर भी लोग सीएम के बयान पर चुटकी लेने लगे. कुछ लोग उनके बयान से सहमत नजर आए तो कुछ उनका विरोध कर रहे हैं.
Tripura Chief Minister’s observations about the happenings of the Puranic period are topical. It is virtually impossible to conceive of devices like ‘Divya drishti’,Pushpaka Ratha’,etc without some kind of prototype and study thereon
— Tathagata Roy (@tathagata2) April 18, 2018
अपने बयान पर लोगों को चुटकी लेते देख बुधवार को बिप्लब कुमार देब एक बार फिर मीडिया से सामने आए और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि छोटी सोच वाले लोग ही उनकी बात पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. ये लोग अपने देश को ही नीचा दिखा रहे हैं. इन सबको लगता है कि दूसरे देश ज्यादा समझदार हैं. जबकि भारत प्राचीनकाल से महान देश रहा है. इस दौरान बिप्लब देब ने जनता से अपील की कि सत्य में विश्वास रखें. लोग न खुद कोई गलतफहमी पालें और न दूसरों को पालने दें.
ये भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब बोले, महाभारत काल में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल