त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब ने कहा था कि हमारे देश में इंटरनेट और सैटेलाइट की सुविधा महाभारत के जमाने से है. अपने इस बयान पर वह बुधवार को भी कायम रहे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने देश से ज्यादा दूसरे देश की खूबियों को बड़ा मानते हैं. बता दें कि बिप्लब देब पहली बार त्रिपुरा के सीएम बने हैं
अगरतलाः त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने सूचना-प्रौद्योगिकी सुविधाओं को लेकर बयान दिया था कि भारत में इंटरनेट और सैटेलाइट महाभारत काल से है. जिस पर जब विपक्षी पार्टियों ने उनका विरोध शुरू हो गया लेकिन उसके बाद भी वह अपने बयान पर कायम रहे. उन्होंने कहा कि संकीर्ण बुद्धि वाले लोग ये विश्वास करना कठिन लगता है. वे अपने देश की उपलब्धियों से ज्यादा दूसरे देशों की उपलब्धियों को बड़ा मानते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि सच्चाई पर विश्वास करो न खुद भ्रमित हों और न ही दूसरों को भ्रमित करें. बता दें कि मंगलवार को बिप्लब देब ने बयान दिया था कि भारत में इंटरनेट और सैटेलाइट महाभारत के समय से ही है. उन्होंने कहा था कि “हमारा देश वह देश है जहां महाभारत में संजय ने धृतराष्ट्र को युद्ध में क्या हो रहा था सब बताया। इसका अर्थ है कि उस समय इंटरनेट था, सैटेलाइट थी, टेक्नोलॉजी थी. उस जमाने में महारे देश में वह तकनीक थी”
सीएम बिप्लब देब ने कहा था कि मुझे गर्व है कि मैं उस देश में पैदा हुआ जहां टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस है. बता दें कि पिछले महीने भाजपा ने बिप्लव देव की अगुआई में त्रिपुरा में इतिहास रचा था और 25 वर्षों से सत्ता में काबिज लेफ्ट पार्टी को हराकर सरकार बनाई थी. बिप्लब देब पहली बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बने हैं. ये राज्य के 10वें सीएम हैं.
Narrow minded people find it tough to believe this. They want to belittle their own nation & think highly of other countries. Believe the truth. Don't get confused & don't confuse others: Tripura CM Biplab Deb on his claim 'internet & satellite existed since Mahabharata era' pic.twitter.com/pVAMCTZHEo
— ANI (@ANI) April 18, 2018
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के CM बिप्लब कुमार देब बोले, महाभारत काल में होता था इंटरनेट का इस्तेमाल