Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेशः #CashCrunch से परेशान शख्स बोला- 12 एटीएम में गया लेकिन नहीं मिला कैश

मध्य प्रदेशः #CashCrunch से परेशान शख्स बोला- 12 एटीएम में गया लेकिन नहीं मिला कैश

एटीएम में कैश की कमी लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है. नकदी न होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं जहां के लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम में अचानक से कैश की कमी लोगों को नोटबंदी के दिनों की याद दिला रहा है.

Advertisement
Cash crunch in Bhopal
  • April 18, 2018 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपालः देश के अलग-अलग हिस्सों से कैश की कमी की खबरें लगातार आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिन राज्यों में कैश की ज्यादा समस्या है उनमें से एक मध्य प्रदेश भी है. एटीएम में कैश न होने के चलते लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ रहा है. नोटबंदी जैसे हालातों से जूझ रही देश की जनता कैश न मिलने से परेशानी उठा रही है. इस मामले पर भोपाल के एक निवासी ने बताया कि मैं कल से 12 एटीएम के चक्कर काट चुका हूं लेकिन किसी में भी कैश नहीं है. इन हालातों की वजह से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां कैश की किल्लत सबसे ज्यादा है इस पर राज्य के वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा था कि यह हाल सिर्फ मध्य प्रदेश का नहीं बल्कि देश के सभी हिस्सों का है. उन्होंने बयान में कहा था कि ‘यह सच है कि करीब 7 लाख करोड़ की कीमत के 2000 रुपए के नोट चलन से अचानक गायब हो गए हैं, जिस वजह से ऐसे हालात बने हैं. नोटों की कमी सिर्फ एमपी में नहीं है, बल्कि पूरे देश का यही हाल है’

नोटों की कमी की खबरों पर सरकार की तरफ से आर्थिक मामलों के सचिव एस. सी. गर्ग ने मंगलवार को कहा था कि पिछले 15 दिनों में सामान्य से 3 गुना ज्यादा नोटों की निकासी हुई है. उन्होंने बताया कि 500 के नोटों की छपाई पहले के मुकाबले तेजी से हो रही है और आने वाले दिनों में इसे पांच गुना करने की तैयारी है. बता दें देश भर के एटीएम में कैश की किल्लत के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें- देश के इन राज्यों के एटीएम और बैंक में कैश की किल्लत, जनता कर रही त्राहिमाम

कैश की किल्लत पर TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन का मोदी सरकार पर हमला, बोले- ये आर्थिक आपातकाल है

 

Tags

Advertisement