Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर ने 21 साल बाद एक्स लवर्स माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की ‘कंलक’ में बना दी जोड़ी

करण जौहर ने 21 साल बाद एक्स लवर्स माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की ‘कंलक’ में बना दी जोड़ी

करण जौहर की अपकमिंग फिल्म कलंक में बॉलीवुड का एक्स लवर्स संजय दत्त और माधुरी दीक्षित एक साथ नजर आएंगे. खलनायक संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे. खबरें आ रही थी की संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म में एक साथ काम करने को तैयार नहीं हैं. लेकिन करण जौहर ने अपनी फिल्म में एक्स लवर्स संयज दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बना दी है. करण जौहर की अपकमिंग फिल्म कलंक 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Madhuri Dixit to work with Sanjay Dutt in Karan Johar film Kalank after 21 years
  • April 18, 2018 10:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी 21 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आएंगे. खबरें आ रही थी की संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म में एक साथ काम करने को तैयार नहीं हैं. लेकिन करण जौहर ने अपनी फिल्म में एक्स लवर्स संयज दत्त और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बना दी है. दोनों फिल्म कलंक में एक साथ काम करते नजर आएंगे. करण जौहर की अपकमिंग फिल्म कलंक 19 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी.

बता दें कि फिल्म कलंक में पहले श्रीदेवी को साइन किया गया था लेकिन उनके निधन के बाद फिल्म में माधुरी को साइन किया गाया. माधुरी के फिल्म साइन करने से संजय दत्त काफी मेकर्स से काफी नाराज हुए, वह फिल्म छोड़ रहे थे, लेकिन मेकर्स ने उन्हें फिल्म के राजी कर लिया है. संजय दत्त और माधुरी बॉलीवुड के लव कपल रह चुके हैं. दोनों की अफेयर की खबरें एक समय में मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती थी. माधुरी और संजय की जोड़ी कई सुपरहिट फिल्मों में दिखाई दी हैं.

माधुरी और संजय दत्त आखिरी बार फिल्म महानता में एक साथ नजर आएंगे थे. दोनों ने फिल्म साजन, खलनायक, सहिबा जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है. दोनों शादी भी करने वाले थे. लेकिन संजय दत्त की पहली शादी हो चुकी थी और उनकी एक बेटी भी थी. लेकिन माधुरी और संजय का प्यार परवान चढ़ रहा था. दोनों की शादी की खबरें काफी तेज हो गई थी. लेकिन संजय दत्त को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया और उन्हें 16 महीनों तक जेल में रहना पड़ा. इसी बीच उनकी फिल्म खलनायक रिलीज हुईं थी. फिल्म सुपरहिट साबित हुआ थी. संजय के जेल जाने के बाद माधुरी ने संजय दत्त से अपने सारे नाते तोड़ दिए वह उनसे जेल भी मिलने नहीं गईं और न ही जेल से निकलने के बाद वह संजय से मिली उसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ फिल्में करनी बंद कर दी. उसके बाद माधुरी ने शादी कर ली.

कलंक फिल्म में बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस और एक्टर होंगे. फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनेंगी. फिल्म को साजिश नाडियाडवाला और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. यह एपिक ड्रामा फिल्म है. फिल्म को बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अभिषेक बर्मन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म स्टार कास्ट पर बात करें तो इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा,आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे सुपरस्टार शामिल है. इस फिल्म की शूटिंग आज से मुंबई में शुरू हो रही हैं. फिल्म कंलक की कहानी 1940 की पृष्ठभूमि पर लिखी गई है. यह फिल्म देश के विभाजन पर आधारित है.

करण जौहर की कलंक में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ ये दिग्गज सितारे भी आएंगे नजर

नेहा कक्कड़ ने हिमांश कोहली के साथ ओह हमसफरमें बिखेरा अपनी आवाज का जादू

https://www.youtube.com/watch?v=TKEUYbl3-1c

Tags

Advertisement